रेवाड़ी: इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर डा. बनवारीलाल ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कभी रक्त की कमी नहीं आती. कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है. इस तरह के आयोजनों से दूसरे लोगों को भी रक्तदान करने की प्रेरणा मिलती है.
वहीं कल जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षा बल के जवानों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए डा. बनवारीलाल ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि आतंकवादियों की यह बड़ी ही घिनौनी व कायरतापूर्ण हरकत है. हमारे सैनिक आतंकवादियों से इसका बदला जरूर लेंगे और देश के सैनिकों का यह बलिदान खाली नहीं जाएगा.
साथ ही उन्होंने दिल्ली एनसीआर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि पर कहा कि सरकार की ओर से सभी जिला उपायुक्तो को स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए जा चुके हैं और जल्द ही गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.