रेवाड़ी: रेवाड़ी शहर में गांजा बेचने वाले एक युवक को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार (Police caught Ganja in Rewari) किया है. आरोपी घर के पास ही स्कूटी की डिक्की में गांजा रखकर बेच रहा था. पुसिस ने युवक से 1.30 किलोग्राम गांजा बरामद किया (Rewari police caught Ganja) गया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रेवाड़ी शहर में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर की सिटी पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के माता चौक स्थित मोहल्ला मुल्यानवाड़ा निवासी लालचंद उर्फ काला गांजा बेचने का काम करता है. अभी घर के पास ही स्कूटी की डिक्की में गांजा रखकर बेच रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने लालचंद की घेराबंदी की और उसे घर के पास से ही हिरासत में लिया. इस मौके पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरटीए सचिव गजेंद्र सिंह को मौके पर बुलाया और जांच पड़ताल की तो उससे 1.30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. शहर थाना पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से जांच कर पूछताछ करेगी.
पुलिस के मुताबिक आरोपी काला आपराधिक प्रवृति का रहा है. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहा से लेकर आया. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. तलाशी लेने के लिए पुलिस ने तुरंत ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरटीए सचिव गजेन्द्र सिंह को सूचना दी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद पुलिस ने जब स्कूटी की डिग्गी को चैक किया तो उसमें एक काले रंग की पॉलीथिन मिली, जिसे खोलकर देखा तो उसमें गांजा रखा हुआ था.