रेवाड़ी: धारूहेड़ा थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने वाहन चालकों को लूटने, धोखाधड़ी करने, हत्या की कोशिश सहित कई दूसरी वारदातों को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को काबू किया है. पांचों बदमाश फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
रेवाड़ी पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा
सोमवार की रात ये बदमाश एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इससे पहले की बदमाश वारदात को अंजाम दे पाते, बदमाशों की गाड़ी मीरपुर के पास सुरजपुरा चौक पर हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद किया.
बदमाशों ने किए कई खुलासे
शक होने पर पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई चौकाने वाले खुलासे किए. बदमाशों ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की. बदमाशों की पहचान फरीदाबाद निवासी विकास, अर्जुन, नरेश भाटी, प्रवीण उर्फ कालू, सुधीर और अर्जुन के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़िए: पलवल में मां-बेटे के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
13 नवंबर को चुराई थी पोलो कार
डीएसपी हंसराज ने बताया कि बदमाशों का गिरोह धारूहेड़ा क्षेत्र में एक्टिव था. यहां उन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया है. बदमाशों के खिलाफ धारूहेड़ा थाने में चेन स्नैचिंग, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं. डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने 13 नवंबर को पोलो कार भी लूटी थी.
ये भी पढ़िए: भिवानी में नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर की आत्महत्या