रेवाड़ी: जिला पुलिस ने 6 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से रेवाड़ी में रह रहे थे. इतना ही नहीं सभी बांग्लादेशी रेवाड़ी जिले के गांव नाहड़ स्थित ईंट-भट्ठों पर काम करते थे.
रेवाड़ी की नाहड़ चौकी पुलिस ने दबिश देकर इन सभी बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. आज इनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. पकड़े गए सभी बांग्लादेशी कुंजपुरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में ईंट भट्ठे पर काम कर रहे 27 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एक के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद
बताया जा रहा है कि सभी बांग्लादेशी 6 साल पहले बांग्लादेश से आए थे और भारत के अगल-अगल राज्यों में पहचान छिपाकर रहते हुए मजदूरी का काम करते थे. पिछले करीब 7 महीनों पहले राजस्थान से हरियाणा में घुसे थे कि रेवाड़ी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी नारनौल से पुलिस ने 27 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था. अब देखना होगा कि पुलिस की लगातार दबिश के बाद कितने और बांग्लादेशी पकड़े जाएंगे.