ETV Bharat / state

रेवाड़ीः कोरोना के मद्देनजर प्रशासन और सामाजिक संगठनों की बैठक

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:08 AM IST

कोरोना के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने समाज के अलग-अलग वर्गों और संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें इससे जुड़ी सावधानियों और बचाव के बारे में बताया गया. साथ ही लोगों को जागरूक करने में प्रशासन की मदद करने की अपील की गई.

Rewari
Rewari

रेवाड़ीः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए को लेकर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. बीमारी के अपना घोषित होने के बाद इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड में लगा हुआ है.

भीड़ वाली गतिविधियों पर 31 मार्च तक रोक

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनहित में जिले में राजनीतिक, सामाजिक, खेल प्रतियोगिता, धार्मिक शिक्षा से संबंधित सांस्कृतिक पारिवारिक समारोह आदि गतिविधियों में 200 से अधिक लोगों के एक साथ आन पर एकत्रित होने पर तुरंत प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक पाबंदी लगा दी गई है. जिले के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि सरकार के आदेशों की अनुपालना के लिए जनहित में आदेश जारी किए गए हैं.

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जनहित में जिला में सभी सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स जिम क्लब तुरंत प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. परीक्षा को छोड़कर सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

रेवाड़ीः कोरोना के मद्देनजर प्रशासन और सामाजिक संगठनों की बैठक

मास्क और सेनेटाइजर को लेकर चौकसी

स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमें जिले में कार्यरत मेडिकल स्टोर की चेकिंग शुरू कर रही हैं. ताकि मास्क और सेनेटाइजर आदि की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अतिरिक्त आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तत्परता से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके. एडीसी ने कहा कि चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक

इसी के मद्देनजर समाज के हर वर्ग का सहयोग लेने के लिए रेवाड़ी के एडीसी ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी संगठन सहयोग करें और लोगों को जागरूक करें. अति आवश्यक होने पर ही भीड़ वाले स्थानों पर जाए, इसके साथ ही विदेश यात्रा से वापस आ रहे यात्रियों के बारे में सीएमओ को सूचना दें.

एडीसी ने निजी अस्पताल में डॉक्टरों से भी आमजन को सही जानकारी देने का आह्वान किया. राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला रेवाड़ी में कोरोना वायरस से अभी तक कोई भी संभावित पीड़ित नहीं है. इसलिए किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है. केवल सावधानी बरतनी है, यह संक्रमित बीमारी है इसलिए बचाव में सुरक्षा है.

एडीसी ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वाले की सूचना प्रशासन को दें और वायरस की रोकथाम को लेकर कोई भी जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

ये भी पढ़ेंः- अंग्रेजीयत छोड़े, हाथ जोड़कर करें अभिवादन - अनिल विज

रेवाड़ीः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए को लेकर जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है. बीमारी के अपना घोषित होने के बाद इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड में लगा हुआ है.

भीड़ वाली गतिविधियों पर 31 मार्च तक रोक

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनहित में जिले में राजनीतिक, सामाजिक, खेल प्रतियोगिता, धार्मिक शिक्षा से संबंधित सांस्कृतिक पारिवारिक समारोह आदि गतिविधियों में 200 से अधिक लोगों के एक साथ आन पर एकत्रित होने पर तुरंत प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक पाबंदी लगा दी गई है. जिले के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि सरकार के आदेशों की अनुपालना के लिए जनहित में आदेश जारी किए गए हैं.

कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए जनहित में जिला में सभी सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स जिम क्लब तुरंत प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. परीक्षा को छोड़कर सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

रेवाड़ीः कोरोना के मद्देनजर प्रशासन और सामाजिक संगठनों की बैठक

मास्क और सेनेटाइजर को लेकर चौकसी

स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमें जिले में कार्यरत मेडिकल स्टोर की चेकिंग शुरू कर रही हैं. ताकि मास्क और सेनेटाइजर आदि की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अतिरिक्त आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तत्परता से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके. एडीसी ने कहा कि चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक

इसी के मद्देनजर समाज के हर वर्ग का सहयोग लेने के लिए रेवाड़ी के एडीसी ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और अन्य संगठनों के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी संगठन सहयोग करें और लोगों को जागरूक करें. अति आवश्यक होने पर ही भीड़ वाले स्थानों पर जाए, इसके साथ ही विदेश यात्रा से वापस आ रहे यात्रियों के बारे में सीएमओ को सूचना दें.

एडीसी ने निजी अस्पताल में डॉक्टरों से भी आमजन को सही जानकारी देने का आह्वान किया. राहुल हुड्डा ने कहा कि जिला रेवाड़ी में कोरोना वायरस से अभी तक कोई भी संभावित पीड़ित नहीं है. इसलिए किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है. केवल सावधानी बरतनी है, यह संक्रमित बीमारी है इसलिए बचाव में सुरक्षा है.

एडीसी ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वाले की सूचना प्रशासन को दें और वायरस की रोकथाम को लेकर कोई भी जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

ये भी पढ़ेंः- अंग्रेजीयत छोड़े, हाथ जोड़कर करें अभिवादन - अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.