ETV Bharat / state

शर्मनाक: ड्रेस पहनकर स्कूल न आने पर छात्र को डंडे से पीटा, पैरेंट्स ने की शिकायत तो स्कूल से काट दिया नाम - Haryana news in hindi

Rewari Crime News: रेवाड़ी में एक प्राइवेट की स्कूल की महिला टीचर द्वारा छठवी क्लास के एक बच्चे को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. फिलहला बच्चे को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.

Teacher beat student in Rewari
पीड़ित छात्र
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:29 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में छठवीं क्लास के एक छात्र को ड्रेस पहनकर स्कूल आना भारी पड़ (Teacher beat student in Rewari) गया. स्कूल के टीचर ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इससे उसे काफी चोटें आईं. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान देखकर उसके परिजन मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचे. जब उन्होंने इस बारे में स्कूल प्रबंधक से शिकायत की तो उन्हें ने खुद की गलती मानने की बजाए बच्चे का ही स्कूल से नाम काट दिया.

पीड़ित बच्चे के पिता रवि का आरोप है कि उनका बेटा रमन एक प्राइवेट स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ता है. सोमवार को रमन किसी वजह से स्कूल में ड्रेस पहनकर नहीं पहुंच पाया. इस वजह से स्कूल की महिला टीचर ने पहले तो स्कूल ड्रेस नहीं पहनने की वजह पूछी. इससे पहले वह जवाब देता टीचर ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया. रवि का आरोप है कि महिला टीचर ने उसे बेरहमी से मारा है. इस वजह से उनके बच्चे के हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान है. स्कूल से छुट्‌टी के बाद शाम तक रमन गुमशुम रहा.

ये भी पढ़ें-बल्लभगढ़ में कांग्रेस की पदयात्रा, कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

रात में अपने बच्चे का हाल देखने के बाद रवि कुमार मंगलवार सुबह उसे सबसे पहले स्कूल में लेकर पहुंचे. यहां जब उन्होंने इस बात की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो उन्होने उनकी बात सुनने की बजाए उल्टा उन्हें धमकाने लगे. स्कूल प्रबंधक ने उनसे कहा कि जहां मर्जी शिकायत कर लो. कुछ नहीं होने वाला है. इसके बाद रवि अपने बच्चे को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा. फिर इस बात की शिकायत जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका के पास दर्ज कराई गई. बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चे की काउंसलिंग शुरू कर दी है. अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को भी इस मामले में तलब किया है. इसके अलावा बच्चे की पिटाई करने वाली मैडम को भी बाल कल्याण कार्यालय में आज शाम को तलब किया गया है.

बाल कल्याण अधिकारी कुसुम लता ने बताया कि ऐसे बच्चों को स्कूल में पीटना कानूनन अपराध है. अगर आगे से किसी स्कूल की शिकायत आएगी तो उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया है कि हम लगातार स्कूलों में भी बच्चों की काउंसलिंग करते रहते हैं. बच्चों को भी समझाते हैं कि अगर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आए तो वह तुरंत हम से संपर्क कर सकते हैं या इसकी सूचना हेल्प लाइन नंबर पर भी दे सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में छठवीं क्लास के एक छात्र को ड्रेस पहनकर स्कूल आना भारी पड़ (Teacher beat student in Rewari) गया. स्कूल के टीचर ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी. इससे उसे काफी चोटें आईं. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान देखकर उसके परिजन मंगलवार की सुबह स्कूल पहुंचे. जब उन्होंने इस बारे में स्कूल प्रबंधक से शिकायत की तो उन्हें ने खुद की गलती मानने की बजाए बच्चे का ही स्कूल से नाम काट दिया.

पीड़ित बच्चे के पिता रवि का आरोप है कि उनका बेटा रमन एक प्राइवेट स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ता है. सोमवार को रमन किसी वजह से स्कूल में ड्रेस पहनकर नहीं पहुंच पाया. इस वजह से स्कूल की महिला टीचर ने पहले तो स्कूल ड्रेस नहीं पहनने की वजह पूछी. इससे पहले वह जवाब देता टीचर ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया. रवि का आरोप है कि महिला टीचर ने उसे बेरहमी से मारा है. इस वजह से उनके बच्चे के हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान है. स्कूल से छुट्‌टी के बाद शाम तक रमन गुमशुम रहा.

ये भी पढ़ें-बल्लभगढ़ में कांग्रेस की पदयात्रा, कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

रात में अपने बच्चे का हाल देखने के बाद रवि कुमार मंगलवार सुबह उसे सबसे पहले स्कूल में लेकर पहुंचे. यहां जब उन्होंने इस बात की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो उन्होने उनकी बात सुनने की बजाए उल्टा उन्हें धमकाने लगे. स्कूल प्रबंधक ने उनसे कहा कि जहां मर्जी शिकायत कर लो. कुछ नहीं होने वाला है. इसके बाद रवि अपने बच्चे को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा. फिर इस बात की शिकायत जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका के पास दर्ज कराई गई. बाल संरक्षण अधिकारी ने बच्चे की काउंसलिंग शुरू कर दी है. अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को भी इस मामले में तलब किया है. इसके अलावा बच्चे की पिटाई करने वाली मैडम को भी बाल कल्याण कार्यालय में आज शाम को तलब किया गया है.

बाल कल्याण अधिकारी कुसुम लता ने बताया कि ऐसे बच्चों को स्कूल में पीटना कानूनन अपराध है. अगर आगे से किसी स्कूल की शिकायत आएगी तो उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया है कि हम लगातार स्कूलों में भी बच्चों की काउंसलिंग करते रहते हैं. बच्चों को भी समझाते हैं कि अगर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आए तो वह तुरंत हम से संपर्क कर सकते हैं या इसकी सूचना हेल्प लाइन नंबर पर भी दे सकते हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.