रेवाड़ी: 23 अक्टूबर से लापता 12वीं कक्षा के छात्र रोहित का शव शुक्रवार को कोसली नहर में मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने रोहित नाम के छात्र के शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को छात्र घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन ना तो वो स्कूल पहुंचा और ना ही वापस घर लौटा.
शुक्रवार को छात्र का शव कोसली नहर में मिला है. रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक छात्र ने स्कूल ड्रेस पहनी हुई थी. रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी दो बहने भी हैं. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कोसली थाना क्षेत्र निवासी रोहित आरपीएस स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था. 23 अक्टूबर को रामनवमी पर माता की कढ़ाई करने के बाद वो घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वो घर नहीं लौटा.
छात्र के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने स्कूल से इसकी जानकारी ली. पता चला कि छात्र स्कूल भी नहीं पहुंचा. सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन छात्र का कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार को नहर किनारे लोगों ने छात्र के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी.
कोसली थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को कोसली का रहने वाला रोहित कुमार स्कूल गया था, लेकिन जब वो घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. शुक्रवार को पता चला कि नहर में छात्र का शव मिला है. मौके पर जाकर देखा तो शव कोसली क्षेत्र का रहने वाले रोहित कुमार का मिला. रोहित कुमार ने स्कूल ड्रेस भी पहनी हुई थी. परिजनों के बयान के आधार पर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. ये हत्या है या आत्महत्या. इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है.