ETV Bharat / state

रेवाड़ी: कोरोना केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित - containment zone rewari

रेवाड़ी में कोरोना के मामले आने के बाद जिले के कई गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा 14 गांवों को बफर जोन भी घोषित किया गया है. बता दें कि रेवाड़ी में कोरोना के कुल 9 केस सामने आ चुके हैं.

rewari corona virus update
rewari corona virus update
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:57 PM IST

रेवाड़ी: जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले आने के बाद स्वस्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रेवाड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. नंगला ढाणी, मायन, गोठड़ा, मामड़िया ठेठर, अहीर, बटौड़ी, आष्मपुर, खोरी, गोविंदपुरी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि मामड़िया गांव में दो कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है. उन्होंने लोगों से ना घबराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन और जिलावासी मिलकर रेवाड़ी में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करेंगे.

यशेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मामड़िया अहिर गांव की तीन किलोमीटर की परिधि को कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलते ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, जबकि अन्य 14 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोट टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधीश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन में मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए सभी उपायों को अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी जानें- हरियाणा में रविवार को 37 कोरोना मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

गौरतलब है कि रेवाड़ी में कोरोना के कुल 9 केस सामने आ चुके हैं. बात करे हरियाणा की तो यहां रविवार को 7 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई. वहीं तेजी से मरीज कोरोना वायरस को मात भी दे रहे हैं. रविवार को 37 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई.

रेवाड़ी: जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले आने के बाद स्वस्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. रेवाड़ी में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने कई गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. नंगला ढाणी, मायन, गोठड़ा, मामड़िया ठेठर, अहीर, बटौड़ी, आष्मपुर, खोरी, गोविंदपुरी गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि मामड़िया गांव में दो कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है. उन्होंने लोगों से ना घबराने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन और जिलावासी मिलकर रेवाड़ी में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को खत्म करेंगे.

यशेन्द्र सिंह ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मामड़िया अहिर गांव की तीन किलोमीटर की परिधि को कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलते ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, जबकि अन्य 14 गांवों को बफर जोन घोषित किया गया है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने के आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोट टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधीश ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन में मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए सभी उपायों को अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं.

ये भी जानें- हरियाणा में रविवार को 37 कोरोना मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

गौरतलब है कि रेवाड़ी में कोरोना के कुल 9 केस सामने आ चुके हैं. बात करे हरियाणा की तो यहां रविवार को 7 नए कोरोना वायरस संक्रमितों की पुष्टि हुई. वहीं तेजी से मरीज कोरोना वायरस को मात भी दे रहे हैं. रविवार को 37 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.