रेवाड़ी: उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नगर परिषद रेवाड़ी और नगर पालिका धारुहेड़ा की टीम ने शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के दौरान धारुहेड़ा में जिन दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक मिले उनके चालान भी किए गए.
एसडीएम एवं प्रशासक नगर परिषद रेवाड़ी और नगरपालिका धारुहेड़ा रविंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद रेवाड़ी द्वारा शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार बस स्टैंड, धारुहेड़ा चुंगी, लियो चौक, आजाद चौक, रेलवे रोड, पंजाबी मार्किट, मोती चौक और सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान ऐसे 14 लोगों के चालान कर 17 हजार 500 रुपये का जुर्माना किया गया, जिन्होंने सड़क मार्ग का अतिक्रमण किया हुआ था.
![Rewari and dharuhera Encroachment Remove Campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-rwr-02-chalan-photo-10002_22112019184933_2211f_1574428773_594.jpeg)
दूसरी ओर नगरपालिका धारुहेड़ा ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. ये अभियान नंदरामपुर बास रोड़, भगत सिंह चौक से बस स्टैंड तक चलाया गया. अभियान के दौरान ऐसे 3 लोगों के चालान कर तीन हजार रुपये का जुर्माना किया गया, जिन्होंने सड़क मार्ग का अतिक्रमण किया हुआ था.
![Rewari and dharuhera Encroachment Remove Campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-rwr-02-chalan-photo-10002_22112019184933_2211f_1574428773_26.jpeg)
परिषद प्रशासक रविन्द्र यादव ने बताया कि उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिलेभर में पर्यावरण संरक्षण और अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत रेवाड़ी और धारुहेड़ा में ये अभियान निरंतर जारी रहेगा.