रेवाड़ी: लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा था कि बीजेपी सरकार जब दोबारा सत्ता में आएगी और मैं सरकार में भागीदार रहूंगा तो कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव की आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाकर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाऊंगा. अब रिपोर्टर ने केंद्रीय मंत्री से सवाल किया और ये बयान याद दिलाया.
'धर्मात्मा किस्म के इंसान हैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल'
इसपर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि मैं अभी सरकार में भागीदार नहीं हूं. अगर मैं होता तो जरूर कार्रवाई करता. हमारे सीएम धर्मात्मा किस्म के व्यक्ति हैं. इसलिए अभी तक उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वैसे ये कार्रवाई करना आयकर विभाग का काम है.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन पर कांग्रेसी विधायक ने साधा निशाना, बोले- अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा गोरखधंधा
नागरिकता कानून पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है'
इससे पहले उन्होंने नागरिकता कानून के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बिल को लेकर भ्रम फैला रहा है. इस कानून से किसी को कोई नुकसान नहीं है. ये कानून बस दूसरे देशों से प्रताड़ित अल्पसंख्यों को नागरिकता देने के लिए बना है. उन्होंने लोगों से भी बहकावे में ना आने की अपील की.