रेवाड़ी: समाज में सौहार्द की भावना को और ज्यादा प्रबल करने और तनावपूर्ण जिंदगी से छुटकारा दिलाने के लिए प्रदेश भर में रविवार के दिन राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. रेवाड़ी में भी राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
साथ में झूमे बच्चे और बुजुर्ग
राहगीरी कार्यक्रम की खास बात ये रही कि डीजे की धुन पर बच्चे और बुजुर्ग एक साथ थिरकते दिखाई दिए. उम्र के इस पड़ाव में भी बुजुर्गों ने बच्चों के साथ ताल पर ताल मिलाई और यही संदेश दिया कि वो इस उम्र में भी किसी से कम नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:महापरिवर्तन यात्रा बौखलाहट, हुड्डा परिवार की खिसक चुकी है राजनीतिक जमीन: अरविंद शर्मा
अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
कार्यक्रम में डांस के अलावा दूसरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. शहर के लोगों ने अपने-अपने हिसाब से खेलों में प्रतिभाग किया. व्यायाम, पेंटिंग, क्रिकेट, स्केटिंग, फुटबॉल, लूडो और डांस के जरिए लोगों ने तनाव को दूर किया. इसके साथ ही अधिकारियों ने भी राहगीरी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.