रेवाड़ी: PWD और नगर परिषद कर्मचारियों ने आज फिर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाज़ी की. इन कर्मचारियों की मांग को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
सरकार ने कहा था मांग पूरी करेंगे
कर्मचारी पहले भी सरकार के खिलाफ हड़ताल कर सरकार तक अपनी बात को पहुंचा चुके हैं और तो और सरकार भी इनकी जायज मांग को पूरा करने के लिए बोल चुकी है. लेकिन आज भी इन मांगों पर सरकार ने मुहर नहीं लगाई है.
पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन
मांग पूरी न होने के कारण कर्मचारियों को वो सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं जिनकी उन्होंने मांग की है. बीते दो जुलाई को भी इन कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन किया था और सात जुलाई को हजारों कर्मचारियों ने श्रम मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा था.
अगर मांग नहीं माना तो...
अब कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांग को नहीं माना तो आगामी विधानसभा वे सरकार के खिलाफ घर-घर जाकर प्रचार करेंगे.