रेवाड़ी: भवन निर्माण यूनियन संगठन की ओर से सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार को दिया मांग पत्र
मजदूरों ने अपनी मांगों का एक मांग पत्र जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को भेजा गया. इस मांग पत्र में मजदूरों ने लंबे समय से पड़ी लंबित मांगों को मनवाने का सरकार से आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से दो करोड़ रूपये की राशि सरकारी खजाने में पड़ी हुई. इसके बावजूद भी सरकार उसे मजदूरों को नहीं दे रही है.
'मजदूरों के अधिकार खत्म कर रही सरकार'
यह राशि कन्यादान, सिलाई-कटाई व भंवन निर्माण सहित अन्य मजदूरों की समस्याओं को लेकर सरकार द्वारा जारी की जाती है. उन्होंने कहा कि आज़ादी के समय से जो मजदूरों की यूनियन संगठनों को जो अधिकारी दिए गए थे, वह मौजूदा सरकार ने खत्म कर दिए हैं.
सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी
उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें फिर से लागू किया जाए. सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो वह कुछ समय बाद करनाल स्थित सीएम आवास का घेराव भी करेंगे.