रेवाड़ीः स्वराज इंडिया पार्टी के नशा मुक्ति अभियान के तहत रेवाड़ी जिला सचिवालय पर 35 गांवों की महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब ठेकों को बंद करने की मांग की है. सभी महिलाएं डीसी ऑफिस पर शराब की पेटी लेकर पहुंची और शराब के पव्वे निकाल कर धरना दे दिया.
पढ़ेंः BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, हरियाणा में 26 उम्मीदवार छिपा रहे हैं आपराधिक मामले
महिलाओं की एक ही मांग है कि उनके गांवों में जो शराब के ठेके खोले हुए हैं, उन्हें बंद करवाया जाए. उनकी मानें तो इस शराब के कारण उनका घर और बच्चे बर्बाद हो रहे हैं तो वहीं बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो चला है.
पढ़ेंः गुरुग्राम में खूंखार बदमाश गिरफ्तार, 15 साल की उम्र में किया था मर्डर
महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डीसी से मिलने का समय मांगा था, डीसी साहब के पास हमारे लिए 5 मिनट नहीं निकाल सकें. महिलाओं ने ये भी कहा कि आज तो हम शराब लेकर पहुंचे हैं अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो अगली बार हम सभी महिलाएं यहीं बैठकर शराब पीना शुरू कर देंगी.