ETV Bharat / state

रेवाड़ी: 35 गांवों की महिलाओं ने शराब के ठेकों के विरोध में किया प्रदर्शन

शराब के ठेकों को बंद कराने के विरोध में 35 गांवों की महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी इन ठेकों को बंद नहीं करा रही. जिससे उनका परिवार बर्बाद हो रहा है.

प्रदर्शन करती महिलाएं
author img

By

Published : May 3, 2019, 1:15 PM IST

रेवाड़ीः स्वराज इंडिया पार्टी के नशा मुक्ति अभियान के तहत रेवाड़ी जिला सचिवालय पर 35 गांवों की महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब ठेकों को बंद करने की मांग की है. सभी महिलाएं डीसी ऑफिस पर शराब की पेटी लेकर पहुंची और शराब के पव्वे निकाल कर धरना दे दिया.

पढ़ेंः BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, हरियाणा में 26 उम्मीदवार छिपा रहे हैं आपराधिक मामले

महिलाओं की एक ही मांग है कि उनके गांवों में जो शराब के ठेके खोले हुए हैं, उन्हें बंद करवाया जाए. उनकी मानें तो इस शराब के कारण उनका घर और बच्चे बर्बाद हो रहे हैं तो वहीं बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो चला है.

शराब के ठेकों के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ेंः गुरुग्राम में खूंखार बदमाश गिरफ्तार, 15 साल की उम्र में किया था मर्डर

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डीसी से मिलने का समय मांगा था, डीसी साहब के पास हमारे लिए 5 मिनट नहीं निकाल सकें. महिलाओं ने ये भी कहा कि आज तो हम शराब लेकर पहुंचे हैं अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो अगली बार हम सभी महिलाएं यहीं बैठकर शराब पीना शुरू कर देंगी.

रेवाड़ीः स्वराज इंडिया पार्टी के नशा मुक्ति अभियान के तहत रेवाड़ी जिला सचिवालय पर 35 गांवों की महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन किया. महिलाओं ने शराब ठेकों को बंद करने की मांग की है. सभी महिलाएं डीसी ऑफिस पर शराब की पेटी लेकर पहुंची और शराब के पव्वे निकाल कर धरना दे दिया.

पढ़ेंः BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत, हरियाणा में 26 उम्मीदवार छिपा रहे हैं आपराधिक मामले

महिलाओं की एक ही मांग है कि उनके गांवों में जो शराब के ठेके खोले हुए हैं, उन्हें बंद करवाया जाए. उनकी मानें तो इस शराब के कारण उनका घर और बच्चे बर्बाद हो रहे हैं तो वहीं बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो चला है.

शराब के ठेकों के विरोध में प्रदर्शन

पढ़ेंः गुरुग्राम में खूंखार बदमाश गिरफ्तार, 15 साल की उम्र में किया था मर्डर

महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने डीसी से मिलने का समय मांगा था, डीसी साहब के पास हमारे लिए 5 मिनट नहीं निकाल सकें. महिलाओं ने ये भी कहा कि आज तो हम शराब लेकर पहुंचे हैं अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो अगली बार हम सभी महिलाएं यहीं बैठकर शराब पीना शुरू कर देंगी.


Download link 

https://we.tl/t-T2tYloQL90

शराब ठेकों को लेकर स्वराज इंडिया का प्रदर्शन...
महिलाएं शराब की पेटी लेकर पहुंची डीसी ऑफिस...
डीसी ऑफिस के बाहर शराब रखकर दिया धरना..
शराब के ठेकों को हटाने के लिए लगाएं नारे...
रेवाड़ी के 35 गांवों की महिलाओं ने किया शराब ठेकों का विरोध...
रेवाड़ी, 2 मई।
हम दुःखी आत्माएं कितनी कितनी दूर से आएं है।लेकिन डीसी साहब 5 मिनट के लिए भी अपने ऑफिस से बाहर नही आएं। मेरी तीन पीढियां इस शराब की भेंट चढ़ चुकी हैं, महेनत भी कोई काम नही आती सारी कमाई शराब में चली जाती है। डीसी साहब माहौल मत बिगाड़ों मेरी जवान बहन और बेटी रहती है घर में शराबी फब्तियां कसते है। 
आज स्वराज इंडिया पार्टी नशा मुक्ति अभियान के तहत रेवाड़ी जिला सचिवालय पर 35 गांवों की महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन कर शराब ठेकों को बंद करने की मांग की गई। सभी महिलाएं डीसी ऑफिस पर शराब की पेटी लेकर पहुंची और शराब के पव्वे निकाल कर धरना दे दिया। महिलाओं की एक ही मांग थी कि उनके गांवों में जो शराब के ठेके खोले हुए है उन्हें बंद करवाया जाए। इस शराब के कारण उनका घर और बच्चे बरबाद हो रहे है। बहन-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो चला है। 
फ़रियाद लेकर पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमने डीसी साहब से मिलने का समय मांगा था लेकिन हम दूर-दूर से आए थे लेकिन डीसी साहब के पास हमारे लिए 5 मिनट नही निकाल सकें। महिलाओं ने यह भी कहा कि आज तो हम शराब लेकर पहुंचे है अगर हमारी सुनवाई नही हुई तो अगली बार हम सभी महिलाएं यहीं बैठकर शराब पियेंगे। हम महिलाओं ने मजबूर होकर यह कदम उठाया है अगर प्रशासन ने सुनवाई नही की तो ठेकों को आग के हवालय कर दिया जाएगा जिसका प्रशासन स्वंम जिम्मेवार होगा। 
बाइट---1 से 4 सभी पीड़ित महिलाएं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.