ETV Bharat / state

लड़कियों को बंधक बनाकर होटल संचालक करा रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 5 युवतियों को कराया मुक्त - रेवाड़ी क्राइम न्यूज

रेवाड़ी के एक ओयो होटल में बंधक कई लड़कियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. होटल संचालक पर आरोप है कि वो लड़कियों से जबरन देह व्यापार करा रहा था.

Prostitution Case in Rewari
रेवाड़ी में देह व्यापार का मामला
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 10:22 AM IST

रेवाड़ी: शहर थाना पुलिस ने देर रात नाई वाली चौक पर छापेमारी करते हुए एक होटल से 5 लड़कियों को मुक्त कराया है. इन लड़कियों से जबरन होटल में देह व्यापार करवाने का आरोप है. शहर थाना पुलिस ने मौके पर होटल के संचालक सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

रेवाड़ी शहर थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित नाई वाली चौक पर एक ओयो होटल में लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाया जाता है, जिससे वो लड़कियां भी परेशान हैं. शहर थाना प्रभारी विद्यासागर ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए होटल में रेड मारी. पुलिस ने होटल संचालक सहित दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस को बताया कि वो अपनी दोस्त के साथ घूमने के लिए हिसार गई थी. पीड़ित लड़कियों का कहना है कि हिसार में उन्हें मुकेश नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि वह दोनों को दिल्ली छोड़ देगा. आरोपी मुकेश उन्हें दिल्ली की बजाए रेवाड़ी स्थित जेपी पैलेस होटल में ले गया, जहां होटल मालिक नवीन से मुलाकात कराई. रात होने के कारण दोनों लड़कियां होटल में ही रुक गईं.

पीड़ित लड़की के मुताबिक होटल संचालक नवीन ने उन्हें देह व्यापार के लिए दूसरे होटल में जाने के लिए कहा. इनकार करने पर नवीन ने जान से मारने की धमकी दी. नवीन ने बताया कि उसने दोनों लड़कियों के लिए मुकेश को रुपए भी दिए हैं. लड़की ने पूरे मामले की जानकारी दिल्ली में रहने वाली अपनी एक दोस्त को दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. सभी लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गुंडागर्दी: घर में घुसकर लाठी डंडे से व्यक्ति का हाथ पैर तोड़ा, 10 हजार रुपये लेकर फरार

रेवाड़ी: शहर थाना पुलिस ने देर रात नाई वाली चौक पर छापेमारी करते हुए एक होटल से 5 लड़कियों को मुक्त कराया है. इन लड़कियों से जबरन होटल में देह व्यापार करवाने का आरोप है. शहर थाना पुलिस ने मौके पर होटल के संचालक सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

रेवाड़ी शहर थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित नाई वाली चौक पर एक ओयो होटल में लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाया जाता है, जिससे वो लड़कियां भी परेशान हैं. शहर थाना प्रभारी विद्यासागर ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए होटल में रेड मारी. पुलिस ने होटल संचालक सहित दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

दिल्ली की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस को बताया कि वो अपनी दोस्त के साथ घूमने के लिए हिसार गई थी. पीड़ित लड़कियों का कहना है कि हिसार में उन्हें मुकेश नाम का एक व्यक्ति मिला, जिसने कहा कि वह दोनों को दिल्ली छोड़ देगा. आरोपी मुकेश उन्हें दिल्ली की बजाए रेवाड़ी स्थित जेपी पैलेस होटल में ले गया, जहां होटल मालिक नवीन से मुलाकात कराई. रात होने के कारण दोनों लड़कियां होटल में ही रुक गईं.

पीड़ित लड़की के मुताबिक होटल संचालक नवीन ने उन्हें देह व्यापार के लिए दूसरे होटल में जाने के लिए कहा. इनकार करने पर नवीन ने जान से मारने की धमकी दी. नवीन ने बताया कि उसने दोनों लड़कियों के लिए मुकेश को रुपए भी दिए हैं. लड़की ने पूरे मामले की जानकारी दिल्ली में रहने वाली अपनी एक दोस्त को दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. सभी लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में गुंडागर्दी: घर में घुसकर लाठी डंडे से व्यक्ति का हाथ पैर तोड़ा, 10 हजार रुपये लेकर फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.