रेवाड़ी: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला इकाई ने सोमवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के सदस्य प्रदर्शन करते हुए नेहरू पार्क से चलकर जिला सचिवालय पहुंचे और वहां सीटीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस प्रदर्शन में जिले भर के स्कूल संचालकों ने हिस्सा लिया और सरकार की गलत व अन्यायपूर्ण निर्णयों के खिलाफ रोष वक्त किया.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान रामपाल यादव ने कहा कि अभिभावकों में फीस देने को लेकर असमंजस बना हुआ है. सक्षम अभिभावकों द्वारा भी फीस नहीं दिए जाने से स्टाफ को वेतन देने में भारी कठिनाइयां सामने आ रही है. स्कूलों पर आर्थिक संकट गहराया हुआ है. उनकी सरकार से मांग है कि निजी स्कूलों को आर्थिक संकट से निकालने के लिए उनकी मांगों पर गौर किया जाए.
उनकी मांग है कि स्कूल बसों का पैसेंजर टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर आर्थिक पैकेज दिया जाए. एसोसिएशन ने कहा कि जब देशभर के बाजार, बसें, फैक्ट्रियां, सभी कार्यकाल खोल दिए गए हैं. तो स्कूलों को भी खोला जाना चाहिए. स्कूलों पर प्रतिबंध लगाने से शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने सरकार से मांग की है कि पहली से 12वीं तक कि कक्षाएं लगाने की अनुमति सरकार को बगैर विलंब किए दी जानी चाहिए.
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि स्कूल में काम करने वाले चौकीदार, माली सहित स्टाफ को सैलरी नहीं दी जा रही. जिससे उन्हें घर चलाने में कठनाइयों से जूझना पड़ रहा है.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण के बाद देश में सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन लॉकडाउन हटाए जाने के बाद भी शिक्षा के मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दिए जाने से प्राइवेट स्कूलों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है. जिसको लेकर प्राइवेट स्कूल प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव: मंगलवार को आएगा जनता का फैसला, थ्री लेयर सुरक्षा में होगी मतगणना