रेवाड़ी: हरियाणा में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव करने वालों पर पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. रेवाड़ी पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वाले 350 लोगों पर FIR दर्ज (FIR against youth in Rewari) की है. सभी मामले सिटी पुलिस थाना में दर्ज किए गए हैं. हालांकि FIR में अभी तक किसी का नाम नहीं है. रेवाड़ी पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.
वहीं ब्रास मार्केट रेवाड़ी में शुक्रवार को ज्यादातर कोचिंग सेंटर बंद रहे. बता दें कि गुरुवार को रेवाड़ी शहर में ढाई घंटे तक उग्र प्रदर्शन (youth protest agnipath in rewari) हुआ. प्रदर्शनकारियों ने ना केवल तोड़फोड़ की, बल्कि रोड तक जाम कर दिया. कई पुलिसकर्मियों के साथ युवाओं ने हाथापाई की. इसके बाद नाईवाली चौक स्ट्रीट लाइटें, ट्रैफिक लाइटें और डिवाइडर तोड़े गए. प्रदर्शन ज्यादा उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
शुक्रवार को भी रेवाड़ी में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा. वहीं रेवाड़ी के दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित आसलवास गांव में पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. वक्त रहते ही पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पा लिया और हालात को बिगड़ने नहीं दिया.