रेवाड़ी: करोना वायरस के चलते जिले में धारा 144 लगाई गई है. 22 मार्च को लगाए गए जनता कर्फ्यू के बाद से ही रेवाड़ी पुलिस ने शहर में सरकार के दिशानिर्देशों को लागू कर रही है.
पुलिस ने बाजारों में लोगों और दूकानदारों से आदेशों की अनुपालना करने के लिए अपील की है. कोरोना वायरस से बचाव करने के लिए बाजारों को बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.
इस संबंध में शहर थाना प्रभारी सुधीर ने कहा कि रेवाड़ी पुलिस अपील के माध्यम से दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान बंद करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों को प्रशासन लागू कर रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि जो आदेशों की अनुपालना नहीं करेगा. उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी,
बता दें कि रविवार जनता कर्फ्यू के बाद से ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. लोगों को कहीं एक जगह इकठ्ठा होने या किसी धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः- गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या