रेवाड़ी: शहर में तीन दिन पहले हुए जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया (Zomato Delivery Boy Murder case In Rewari) है. पिछले तीन दिन से पुलिस की 3 टीमें अलग-अलग एरिया में खाक छानती रही. इस दौरान बदमाश शहर में ही हथियार लेकर घूमते रहे. अब जाकर पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुभाष पार्क के पास दो बदमाश हथियार लेकर खड़े हुए हैं. इस बात की जानकारी पाते ही एएसआई इन्द्रजीत की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की शिनाख्त कृष्ण उर्फ डैनी, लियोन उर्फ लिटिल के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि डैनी शहर के ही बीपीएल फ्लैट ए-13 ईडन गार्डन में रहता है जबकि लियोन सती कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने इन दोनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 1 देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.
पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जब इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने महेन्द्र सिंह की हत्या का राज खोल दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी उस वक्त जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय महेन्द्र सिंह के पीछे लगे हुए थे. अंसल के गेट पर सुनसान जगह देख उसे रोककर छीना झपटी शुरू कर दी. महेन्द्र ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी गई. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने पहले से स्मैक पी हुई थी. अधिक स्मैक पीने के लिए उनके पास पैसे खत्म हो गए. इस वजह से उन्होंने महेन्द्र सिंह से पैसे छीने और विरोध करने पर गोली मार दी. पुलिस बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की गोली मारकर हत्या, ऑर्डर देने गया था अंसल टाउनशिप
क्या है पूरा मामला : 16 जनवरी 2022 की रात 30 साल के महेन्द्र सिंह जो मूलत: पलवल जिले के हुड़िथल गांव का रहने वाला है. घटना वाले दिन रेवाड़ी के सेक्टर-19 स्थित अंसल टाउनशिप के गेट पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. महेन्द्र सिंह रेवाड़ी में पिछले 3 महीने से अपनी बहन के घर दुर्गा कॉलोनी में रहकर यहां फूड सप्लाई का काम करने वाली जोमैटो कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करता था. उस रात भी वह जोमैटो पर आए ऑर्डर को देने के लिए अंसल में जा रहा था. इसी दौरान उसका पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और छीना झपटी शुरू कर दी.
बदमाशों का विरोध करने पर उसके पेट में गोली मार दी. बदमाश उससे 7 हजार रुपए कैश और मोबाइल लूट कर फरार हो गए. महेन्द्र सिंह की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के अलावा स्नैचिंग की धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसपी राजेश कुमार ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए सीआईए के अलावा दो अन्य टीमें बनाई. अब जाकर पुलिस दो बदमाशों को पकड़ने में कामयाब हो पाई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP