रेवाड़ी: रामपुरा थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को रामपुरा पुलिस ने काबू कर लिया है. रेवाड़ी के गांव बधराना निवासी अमित पिछले कुछ दिनों से समीपवर्ती गांव की रहने वाली नाबालिग छात्रा को जबरन भगा कर ले गया था.
नाबालिग छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक अमित के खिलाफ नाबालिग को अगवा करने की धारा में मामला दर्ज कर लिया था. साथ ही तफ्तीश भी शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग छात्रा को सकुशल परिजनो को सौंप
रामपुरा थाना पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अमित पर अपहरण और पोस्को-4 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. वही आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नाबालिग छात्रा को बरामद कर उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़े- मिठाई की दुकानों पर खुलेआम हो रहा है घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट