रेवाड़ी: 28 जुलाई से रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति यानी की PAC के पदाधिकारियों की टीम 5 दिन में 19 स्टेशनों का निरीक्षण करेगी. ये टीम रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन करेगी.
PAC सदस्य और ADRM ने किया निरीक्षण
PAC के नीरिक्षण से पहले PAC सदस्य और बीजेपी नेता वीरकुमार यादव रेल मंडल के एडीआरएम अधिकारियों के साथ रेवाड़ी जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एडीआरएम ने माना कि यात्री सुविधाओं के मामले में रेवाड़ी जंक्शन पर अभी कुछ कमियां हैं, जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा.
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
एडीआरएम ने स्थानीय रेल अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि स्टेशन पर बेसिक समस्याओं को दूर करने के लिए हाल ही में साढ़े 5 करोड़ के कार्य मंजूर किए गए है, जिसके लिए एजेंसी भी नियुक्त कर दी है. जल्द ही ये कार्य पूरे कराए जाएंगे, ताकि यात्रियों को सुविधाओं का पूरा लाभ मिल सके.