रेवाड़ी: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ शुक्रवार को बावल में आयोजित किसान परामर्श गोष्ठी में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कुलदीप बिश्नोई के घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि पहले तो राजनेता सदन में छाती पीटकर कहते हैं कि हमारी जांच करवा लो, लेकिन जब जांच होती है तो फिर वो चिल्लाने लगते हैं, ऐसा भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कहते थे.
इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों के लिए कहा कि पिछली सरकारों में किसान खाद के लिए लाइन में लगता था, लेकिन हमारी सरकार ने खाद वितरण में लगने वाली लाइनों को समाप्त किया है.
वहीं करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि रेवाड़ी का रहने वाला शहीद सुखवीर कारगिल का सबसे पहला शहीद था. हरियाणा वीर बादलों की भूमि है, इसके जवानों ने हमेशा अपनी शहादत देकर देश की सीमाओं की रक्षा की है.