रेवाड़ी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जारी है. चुनाव के मद्देनजर राज्य में रैलियों का दौर शुरू हो गया है. सभी पार्टियों ने चुनाव में अपना दमखम झोंकना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने बावल की अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित किया. ये रैली अनाज मंडी से इनेलो प्रत्याशी संपतराम डहनीवाल की चुनावी रैली थी. चुनावी रैली में ओपी चौटाला ने अपने संबोधन में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.
इनेलो प्रत्याशी के समर्थन में रैली
इस जनसभा में रेवाड़ी से इनेलो प्रत्याशी कमला शर्मा और कोसली से प्रत्याशी राव किरणपाल यादव बी मौजूद थे. जनसभा की अध्यक्षता जिला प्रधान डॉ. राजपाल यादव ने की. अपने संबोधन में चौटाला ने कहा कि रैली देखकर लग रहा है कि परिवर्तन की बयार बह रही है. बावल हलके के गांव मनेठी में एम्स बनना प्रस्तावित है. जिसको लेकर चौटाला ने कहा कि हम बीजेपी की तरह कोई ऐसी बातें नहीं करते जो पूरा ना कर सकें. चौटाला ने कहा कि झूठे वादे करने वालों को गांव में नहीं घुसने दें. 'क्योंकि आपको भी अब हकीकत पता चल गई है.'
कांग्रेस बीजेपी पर हमला
ओपी चौटाला ने प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने के लिए जनसभा में अपील की. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने लोगों से वादे तो किए लेकिन वादों को पूरा नहीं किया. इसके बाद चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो अब अपने अस्तित्व की तलाश में है.
ये भी पढ़ें: सोहना विधानसभा में 3 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द और 3 ने लिया वापस, अब 12 मैदान में
चुनावी जंग
चुनाव नजदीक आते ही रैलियों के दौर शुरू हो जाते हैं. छोटे-बड़े नेता, मंत्री और प्रत्याशी वोट के लिए जनता से तरह तरह के वादे करते हैं. उनमें से कुछ वादे पूरे होते हैं तो कुछ अधूरे रह जाते हैं. कहीं न कहीं इन्हीं वादों को आधार बनाकर लोग मतदात करते हैं. अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में देखने वाली बात होगी कि लोगों का भरोसा जीतकर कौन सा राजनीतिक दल चुनावी मैदान फतेह करता है.