रेवाड़ी: जिला परिषद की अध्यक्ष शशि बाला ने गांव पहना दीपालपुर में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला प्रमुख शशि बाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत जिले के विकास कार्य कराए जाएंगे.
प्ले स्कूल में तब्दील होगा आंगनबाड़ी केंद्र
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में चल रहे सभी आंगनबाडी केंद्रों को स्कूल कें बदलने का निर्णय लिया गया है. अब गांव दीपालपुर को भी इसका लाभ मिलेगा. गांव उतरना दीपालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसलिए यहां आंगनबाडी को प्ले स्कूल में जल्द बदला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- SPECIAL: डर के कारण इस गांव में 150 सालों से नहीं मनाई गई होली
सभी गांववासियों को मिलेगा लाभ
जिला प्रमुख शशि बाला ने होली के त्योहार की गांववासियों को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि ये समुदायिक केंद्र किसी जाति विशेष का नहीं सभी का है. गांव के सरपंच अभिलाष का कहना है कि सरकार की से की गई ये पहल अच्छी है. किसी जाति विशेष के नाम से नहीं बल्कि समुदायिक केंद्र सभी गांववासियों के लिए खोला गया है. यहां गांव का कोई भी व्यक्ति इस समुदायिक केंद्र का लाभ उठा सकता है.