ETV Bharat / state

रेवाड़ी के गांंव दीपालपुर का नया समुदायिक केंद्र, हर ग्रामीण को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Mar 10, 2020, 6:09 PM IST

रेवाड़ी के एक गांव में बना समुदायिक केंद्र चर्चा का विषय बना हुआ है. इस समुदायिक केंद्र का समाज का हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

community center inaugurate in village deepalpur Rewari
community center inaugurate in village deepalpur Rewari

रेवाड़ी: जिला परिषद की अध्यक्ष शशि बाला ने गांव पहना दीपालपुर में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला प्रमुख शशि बाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत जिले के विकास कार्य कराए जाएंगे.

प्ले स्कूल में तब्दील होगा आंगनबाड़ी केंद्र

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में चल रहे सभी आंगनबाडी केंद्रों को स्कूल कें बदलने का निर्णय लिया गया है. अब गांव दीपालपुर को भी इसका लाभ मिलेगा. गांव उतरना दीपालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसलिए यहां आंगनबाडी को प्ले स्कूल में जल्द बदला जाएगा.

रेवाड़ी के गांंव दीपालपुर का नया समुदायिक केंद्र, हर ग्रामीण को मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ेंः- SPECIAL: डर के कारण इस गांव में 150 सालों से नहीं मनाई गई होली

सभी गांववासियों को मिलेगा लाभ

जिला प्रमुख शशि बाला ने होली के त्योहार की गांववासियों को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि ये समुदायिक केंद्र किसी जाति विशेष का नहीं सभी का है. गांव के सरपंच अभिलाष का कहना है कि सरकार की से की गई ये पहल अच्छी है. किसी जाति विशेष के नाम से नहीं बल्कि समुदायिक केंद्र सभी गांववासियों के लिए खोला गया है. यहां गांव का कोई भी व्यक्ति इस समुदायिक केंद्र का लाभ उठा सकता है.

रेवाड़ी: जिला परिषद की अध्यक्ष शशि बाला ने गांव पहना दीपालपुर में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत घर का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला प्रमुख शशि बाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत जिले के विकास कार्य कराए जाएंगे.

प्ले स्कूल में तब्दील होगा आंगनबाड़ी केंद्र

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में चल रहे सभी आंगनबाडी केंद्रों को स्कूल कें बदलने का निर्णय लिया गया है. अब गांव दीपालपुर को भी इसका लाभ मिलेगा. गांव उतरना दीपालपुर में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसलिए यहां आंगनबाडी को प्ले स्कूल में जल्द बदला जाएगा.

रेवाड़ी के गांंव दीपालपुर का नया समुदायिक केंद्र, हर ग्रामीण को मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ेंः- SPECIAL: डर के कारण इस गांव में 150 सालों से नहीं मनाई गई होली

सभी गांववासियों को मिलेगा लाभ

जिला प्रमुख शशि बाला ने होली के त्योहार की गांववासियों को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि ये समुदायिक केंद्र किसी जाति विशेष का नहीं सभी का है. गांव के सरपंच अभिलाष का कहना है कि सरकार की से की गई ये पहल अच्छी है. किसी जाति विशेष के नाम से नहीं बल्कि समुदायिक केंद्र सभी गांववासियों के लिए खोला गया है. यहां गांव का कोई भी व्यक्ति इस समुदायिक केंद्र का लाभ उठा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.