रेवाड़ी: अस्पताल में इलाज कराने आई मां-बेटी ने डॉक्टरों के साथ की बदतमीजी. महिला और उसकी बेटी एक अस्पताल में आंखो की जांच कराने आई थी. लेकिन ओपीडी की लाइन काफी लंबी थी. जिसके बाद लंबी लाइन देखकर दोनों मां-बेटी बिना लाइन के ही अंदर चली गई. महिला चिकित्सक डॉ पूनम यादव रोज की तरह मरीजों को देखती थी. जब डॉक्टर ने कहा कि आप लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करें तब दोनों ने डॉक्टर की एक ना सूनी.
जब डॉक्टर ने रोका तो करने लगी हाथापाई
उसके बाद डॉक्टर से हाथापाई करने लगी व बाद में देख लेने की धमकी देकर अस्पताल में शोर मचाने लगी. डॉक्टरों तुरंत पुलिस को सूचना दी और महिला चिकित्सक की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आज उन्हें गिरफ़्तार कर उनका रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल कराकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया.