रेवाड़ी: राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सौजन्य से हरियाणा के भिवानी से 21 जनवरी को चली मोबाइल प्रदर्शनी वैन सोमवार को रेवाड़ी पहुंची. मोबाइल प्रदर्शनी और सेल लाइब्रेरी का रेवाड़ी में पहुंचने पर जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने स्वागत किया.
जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सौजन्य से इस मोबाइल प्रदर्शनी वैन का संचालन किया गया है. 21 जनवरी को ये वैन भिवानी से रवाना हुई और आज जिला सचिवालय रेवाड़ी पहुंची है.
रेवाड़ी जिले में ये वैन 3, 4 व 5 फरवरी तक रहेगी और सचिवालय सहित स्कूल, कॉलेज और मीरपुर यूनिवर्सिटी रेवाड़ी में जाकर लोगों को लाभ पहुंचाएगी. जिला उपायुक्त ने कहा कि हमें पुस्तकें ज्यादा से ज्यादा पढ़नी चाहिए. ताकि हम इनसे ज्ञान प्राप्त कर अच्छे नागरिक बन सकें.
मोबाइल प्रदर्शनी वैन का संचालन कर रहे सत्यपाल सिंह ने बताया कि ये वैन स्कूल कॉलेज और जिला सचिवालय में जाएगी. इस वैन में बच्चों के लिए कहानियां, उपन्यास और औषधि रूपक आयुर्वेद पुस्तकें हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि हरियाणा-दिल्ली पुस्तक परिक्रमा नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की ओर से किया जा रहा है. ये वैन 21 जनवरी को भिवानी से चली थी और 16 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- 15 दिन चल सकता है हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, पहली बार होंगी ये एतिहासिक चीजें