ETV Bharat / state

बदमाशों ने युवक की कनपटी पर तानी पिस्तौल, मांगी 30 लाख रुपये की फिरौती, एक गिरफ्तार - Haryana Latest News

Rewari Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके साथी की तलाश जारी है.

Demand 30 Lakh Extortion Money In Rewari
बदमाशों ने युवक की कनपटी पर तानी पिस्तौल, मांगी 30 लाख रुपये की फिरौती, एक गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2022, 1:30 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा में बदमाशों के कहर का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी के कुतुबपुर मोहल्ले से सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल रखकर 30 लाख रूपये की रंगदारी (Demand 30 Lakh Extortion Money In Rewari) मांगी. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत रामपुरा थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी इस मामले की जांच चल रही है.

पुलिस को दी शिकायत में योगेश सैनी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे दिनेश सैनी और महेश सैनी ने उसके भाई सोनू को आवाज लगाई. इसके बाद उनकी मां ने दिनेश ओर महेश को बताया कि सोनू घर पर नहीं है. योगेश ने आरोप लगाया कि महेश ने उसकी मम्मी को धक्का देकर एक ओर कर दिया. इसके बाद दोनो घर में घुस गए.

दोनो ने पहले उसके भाई सोनू और विनय के बारे में पूछा. इसके बाद दोनो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. योगेश का आरोप है कि दोनों ने गालियां देते हुए उसे लात-घूंसों से मारा. इसके बाद दिनेश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि अगर सोनू को जिंदा देखना चाहते हो तो 10 बजे तक उसके पास 30 लाख रुपए भेज देना.

योगेश के अनुसार छत पर छिपे हुए सोनू ने इसी बीच पुलिस को डायल-112 पर फोन कर दिया. पुलिस के आते ही दोनों गाड़ी लेकर फरार हो गए. गाड़ी में उनके दो-तीन और साथी बताए गए हैं. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें-पलवल में आढ़ती को मिली फिल्मी अंदाज में धमकी, 'फिरौती नहीं दी तो जान से मार दूंगा मैं'

एसएचओ रणसिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए महेश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही.जल्दी उनके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा आज महेश सैनी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. बता दें कि महेश सैनी खुद की गैंग चलाता है. महेश के खिलाफ रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे काफी संगीन मामले दर्ज है. जबकि फरार हुए दिनेश उर्फ सूंडा पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा में बदमाशों के कहर का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला रेवाड़ी के कुतुबपुर मोहल्ले से सामने आया है. जहां दो बदमाशों ने एक युवक की कनपटी पर पिस्तौल रखकर 30 लाख रूपये की रंगदारी (Demand 30 Lakh Extortion Money In Rewari) मांगी. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत रामपुरा थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित की शिकायत मिलते ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी भी इस मामले की जांच चल रही है.

पुलिस को दी शिकायत में योगेश सैनी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे दिनेश सैनी और महेश सैनी ने उसके भाई सोनू को आवाज लगाई. इसके बाद उनकी मां ने दिनेश ओर महेश को बताया कि सोनू घर पर नहीं है. योगेश ने आरोप लगाया कि महेश ने उसकी मम्मी को धक्का देकर एक ओर कर दिया. इसके बाद दोनो घर में घुस गए.

दोनो ने पहले उसके भाई सोनू और विनय के बारे में पूछा. इसके बाद दोनो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. योगेश का आरोप है कि दोनों ने गालियां देते हुए उसे लात-घूंसों से मारा. इसके बाद दिनेश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कहा कि अगर सोनू को जिंदा देखना चाहते हो तो 10 बजे तक उसके पास 30 लाख रुपए भेज देना.

योगेश के अनुसार छत पर छिपे हुए सोनू ने इसी बीच पुलिस को डायल-112 पर फोन कर दिया. पुलिस के आते ही दोनों गाड़ी लेकर फरार हो गए. गाड़ी में उनके दो-तीन और साथी बताए गए हैं. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें-पलवल में आढ़ती को मिली फिल्मी अंदाज में धमकी, 'फिरौती नहीं दी तो जान से मार दूंगा मैं'

एसएचओ रणसिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए महेश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही.जल्दी उनके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा आज महेश सैनी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. बता दें कि महेश सैनी खुद की गैंग चलाता है. महेश के खिलाफ रंगदारी, हत्या का प्रयास जैसे काफी संगीन मामले दर्ज है. जबकि फरार हुए दिनेश उर्फ सूंडा पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.