रेवाड़ी: राज्य मंत्री बनवारी लाल रेवाड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बरोदा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भारी फूट है और कांग्रेस की ओर से जो प्रत्याशी मैदान में उसे जनता जानती तक नहीं है. इसलिए इस सीट पर भाजपा-जजपा उम्मीदवार की जीत निश्चित हो गई है.
वहीं लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने जमीन विवाद और अवैध कब्जे से जुड़ी समस्याओं को लेकर तुरंत अधिकारियों को फोन पर सारी समस्याएं बताई और उनको समाधान करने के निर्देश दिए.
मंडियों में चल रही बाजरा खरीद को लेकर बनवारी लाल ने कहा कि शुरू में बाजरा खरीद में जरूर दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब प्रोपर खरीद हो रही है. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. किसान का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी.
ये भी पढ़ें:-बरोदा के युवा खिलाड़ियों ने बताया किन मुद्दों पर करेंगे मतदान, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
कनुका मोड़ पर अंडरपास की मांग को लेकर पिछले चार दिनों से धरने ओर बैठे 16 गांवों के ग्रामीणों की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कनुका मोड़ पर अंडरपास की मांग जायज है. जल्द ही अंडरपास का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.