ETV Bharat / state

RRB मत्स्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर किया पाक फ्लैग पोस्ट

पाकिस्तान की ना-पाक हरकतों का एक और मामला सामने आया है. जब अलवर स्थित आरआरबी मत्स्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक की गई और वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर फ्लैग पोस्ट किया गया. इसकी जानकारी रेवाड़ी के रहने वाले एक अभिभावक जीतराम ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को दी.

आरआरबी मत्स्य यूनिवर्सिटी, अलवर
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 10:21 PM IST

रेवाड़ी: मंगलवार के दिन अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला सामने आया. जब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ एक फ्लैग पोस्ट किया गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब रेवाड़ी के अभिभावक जीतराम ने अपने छात्र का रोल नंबर जानने के लिए वेबसाइट खोली. लेकिन वेबसाइट खोलते ही वे दंग रह गया. उसने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ देखा. जीतराम ने इसकी जानकारी तुरंत यूनिवर्सिटी प्रबंधन को फोन कर दी.

आरआरबी मत्स्य युनिवर्सटी की बेबसाइट हैक

'दूसरी बार हुई साइट हैक'
बता दें कि इससे पहले भी एक बार वेबसाइट हैक हो चुकी थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया था. उसी लापरवाही को चलते यह दोबारा हैक कर ली गई है. इस समय सभी कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में यह वाक्य सामने आया है. अब देखने वाली बात ये है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी भी कोई ठोस कदम उठाता है या फिर छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता रहेगा.

भारत सिंह, कुलपति, राज ऋषि मत्स्य यूनिवरसिटी

यूनिवर्सिटी के कुलपति भारत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना लगते ही कार्रवाई जारी है और इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही राज ऋषि मत्स्य यूनिवर्सिटी की साइट पर सिक्योरिटी टूल्स जैसे संसाधन भी जल्द से जल्द जोड़े जाएंगे.

रेवाड़ी: मंगलवार के दिन अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला सामने आया. जब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ एक फ्लैग पोस्ट किया गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब रेवाड़ी के अभिभावक जीतराम ने अपने छात्र का रोल नंबर जानने के लिए वेबसाइट खोली. लेकिन वेबसाइट खोलते ही वे दंग रह गया. उसने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ देखा. जीतराम ने इसकी जानकारी तुरंत यूनिवर्सिटी प्रबंधन को फोन कर दी.

आरआरबी मत्स्य युनिवर्सटी की बेबसाइट हैक

'दूसरी बार हुई साइट हैक'
बता दें कि इससे पहले भी एक बार वेबसाइट हैक हो चुकी थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया था. उसी लापरवाही को चलते यह दोबारा हैक कर ली गई है. इस समय सभी कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में यह वाक्य सामने आया है. अब देखने वाली बात ये है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी भी कोई ठोस कदम उठाता है या फिर छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता रहेगा.

भारत सिंह, कुलपति, राज ऋषि मत्स्य यूनिवरसिटी

यूनिवर्सिटी के कुलपति भारत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना लगते ही कार्रवाई जारी है और इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही राज ऋषि मत्स्य यूनिवर्सिटी की साइट पर सिक्योरिटी टूल्स जैसे संसाधन भी जल्द से जल्द जोड़े जाएंगे.

Download link 
https://we.tl/t-xaFGO7pzxD

RRB मत्स्य युनिवर्सटी की बेबसाइट हैक ....
पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर किया पाक फ्लैग पोस्ट
युनिवर्सटी छात्र के अभिवावक ने पुलिस कंट्रोल को किया सूचित
छात्रों के भविष्य पर अभिभावकों को मंडराता दिख रखा है ख़तरा
अभिभावकों ने की उचित जांच की मांग, होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई
रेवाड़ी, 2 अप्रैल।
एंकर---पाकिस्तान की ना-पाक हरकतों का एक और मामला राजस्थान के अलवर स्थित आरआरबी मत्स्य युनिवर्सटी की वेबसाइट हैक करने का आया है। इतना ही नही बल्कि वेबसाइट को हैक कर उसपर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने जे साथ ही पाक का फ्लैग भी पोस्ट किया हुआ है। पाक की इस ना-पाक हरक़त का उस वक्त खुलासा उस वक्त हुआ जब रेवाड़ी का रहने वाला अभिभावक जीतराम छात्र के अभिभावक ने साइट खोलकर अपने बच्चे के रोलनंबर जाने की कोशिश की थी। जैसे ही साइट खोली उनमें लिखे मैसेज को देखकर जीतराम दंग रह गया। जीतराम ने तुरंत युनिवर्सटी प्रबंधक को फ़ोन लगाया और उन्हें साइट हैक होने की जानकारी दी। युनिवर्सटी की साइट हैक होने के बाद अभिभावक जांच की मांग की जा रही है।
बाइट--जीतराम जाट, अभिभावक।

Vo 2अलवर के राज ऋषि भरथहरि मत्स्य यूनिवर्सिटी की वेबसाइट यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही के चलते हैक कर ली गई है वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ आ रहा है यह यूनिवर्सिटी जब से बनी है तभी से लापरवाही को लेकर सुर्खियों में रही है वहीं अब वेबसाइट के हैक होने पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है इससे पहले भी एक बार वेबसाइट हैक हो चुकी थी जिस पर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया उसी लापरवाही को चलते यह दोबारा है हैक कर ली गई है इस समय सभी कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में यह वाक्य सामने आया है देखने का विषय यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी कोई ठोस कदम उठाता है या फिर छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता रहेगा। यूनिवरसिटी कुलपति भारत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना लगते ही कारवाही जारी है और इस संबंध में मामला दर्ज कराया जाए। साथ ही राज ऋषि मत्स्य यूनिवर्सिटी की साइट पर  सिक्योरिटी टूल्स जैसे संसाधन भी जल्द से जल्द अब जोड़े जाएंगे।
 
बाइट - भारत सिंह, कुलपति राज ऋषि मत्स्य यूनिवरसिटी
कुल मिलाकर जिस तरह मत्स्य यूनिवर्सिटी से जुड़ी site को दूसरी बार हैकर्स द्वारा है किया गया वह चौंकाने वाला था लेकिन पूर्व के मामले के बाद भी इस साइट पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सिक्योरिटी टूल्स अपडेट नहीं किया जाना काफी गंभीर विषय है और इस मामले में जल्द से जल्द वेबसाइट पर सिक्योरिटी टूल्स अपडेट किया जाना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.