रेवाड़ी: मंगलवार के दिन अलवर की मत्स्य यूनिवर्सिटी से एक हैरान कर देने वाला सामने आया. जब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ एक फ्लैग पोस्ट किया गया. इसका खुलासा तब हुआ, जब रेवाड़ी के अभिभावक जीतराम ने अपने छात्र का रोल नंबर जानने के लिए वेबसाइट खोली. लेकिन वेबसाइट खोलते ही वे दंग रह गया. उसने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ देखा. जीतराम ने इसकी जानकारी तुरंत यूनिवर्सिटी प्रबंधन को फोन कर दी.
'दूसरी बार हुई साइट हैक'
बता दें कि इससे पहले भी एक बार वेबसाइट हैक हो चुकी थी. जिस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया था. उसी लापरवाही को चलते यह दोबारा हैक कर ली गई है. इस समय सभी कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में यह वाक्य सामने आया है. अब देखने वाली बात ये है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी भी कोई ठोस कदम उठाता है या फिर छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता रहेगा.
यूनिवर्सिटी के कुलपति भारत सिंह ने बताया कि इसकी सूचना लगते ही कार्रवाई जारी है और इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है. साथ ही राज ऋषि मत्स्य यूनिवर्सिटी की साइट पर सिक्योरिटी टूल्स जैसे संसाधन भी जल्द से जल्द जोड़े जाएंगे.