ETV Bharat / state

रेवाड़ी में हरको बैंक चेयरमैन का स्वागत, लोगों ने बांटे लड्डू - arvind sharma welcome Rewari

नवनियुक्त हरको चेयरमैन के अपने जिला ग्रह में पहुंचने पर अष्टमी के पर्व पर दिपाली जैसा माहौल दिखाई पड़ रहा है. जगह-जगह पर लोग फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं.

Harco welcomes bank chairman in Rewari
रेवाड़ी में हरको बैंक चेयरमैन का स्वागत, लोगों ने बांटे लड्डू
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 6:05 PM IST

रेवाड़ी: नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव शपथ ग्रहण के बाद अपने ग्रह जिला रेवाड़ी पहुंचे. जहां समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत फूल मालाओं से किया. रेवाड़ी के ऐतिहासिक मोती चौक स्थित मेन बाजार में नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव का स्वागत किया गया.

रेवाड़ी में हरको बैंक चेयरमैन का स्वागत, लोगों ने बांटे लड्डू

यहां समर्थकों ने खुशी जताते हुए शहर में लड्डू बाटें. हरको चेयरमैन अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जो सम्मान अहीरवाल को दिया है. उसकी खुशी में लड्डू बाटें जा रहें है. आज अष्टमी का पावन पर्व है. प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है

रेवाड़ी: नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव शपथ ग्रहण के बाद अपने ग्रह जिला रेवाड़ी पहुंचे. जहां समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत फूल मालाओं से किया. रेवाड़ी के ऐतिहासिक मोती चौक स्थित मेन बाजार में नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव का स्वागत किया गया.

रेवाड़ी में हरको बैंक चेयरमैन का स्वागत, लोगों ने बांटे लड्डू

यहां समर्थकों ने खुशी जताते हुए शहर में लड्डू बाटें. हरको चेयरमैन अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जो सम्मान अहीरवाल को दिया है. उसकी खुशी में लड्डू बाटें जा रहें है. आज अष्टमी का पावन पर्व है. प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.