रेवाड़ी: नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव शपथ ग्रहण के बाद अपने ग्रह जिला रेवाड़ी पहुंचे. जहां समर्थकों ने जगह-जगह उनका स्वागत फूल मालाओं से किया. रेवाड़ी के ऐतिहासिक मोती चौक स्थित मेन बाजार में नवनियुक्त हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव का स्वागत किया गया.
यहां समर्थकों ने खुशी जताते हुए शहर में लड्डू बाटें. हरको चेयरमैन अरविंद यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जो सम्मान अहीरवाल को दिया है. उसकी खुशी में लड्डू बाटें जा रहें है. आज अष्टमी का पावन पर्व है. प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: सियासी मैदान में आमने-सामने योगेश्वर-इंदुराज के गांवों की कहानी बड़ी रोचक है