रेवाड़ी: रविवार को रेवाड़ी में हनीट्रैप (honeytrap case in rewari) का मामला सामने आया. खबर है कि हनीट्रैप में फंसाकर महिला ने एक छात्र को ढालियावास गांव में कमरे पर बुला लिया और उसे बहलाकर निर्वस्त्र कर दिया. तभी महिला के तीन परिचित वहां पहुंच गए. उन्होंने युवक को ब्लैकमेल किया और उसके बैंक खाते से फोन पे के जरिए 1.79 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर (fraud with youth in rewari) करा लिए.
इसके बाद छात्र को घटना के बारे में किसी को बताने पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गई. छात्र ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों पुलिस को इसकी शिकायत दी. छात्र की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक महेंद्रगढ़ के एक गांव का रहने वाला युवक रामबीर रेवाड़ी में कोचिंग के लिए आता है. यहां व्हाट्सएप के जरिए किसी महिला से उसकी दोस्ती हो गई.
9 जनवरी को मिलने के बहाने महिला ने उसे ढालियावास (rewari dhaliawas village) में एक कमरे पर बुला लिया. फोन पर कई बार बात होने के बाद महिला ने उसे विश्वास दिला दिया कि वो उससे प्यार करती है. जब रामबीर उसके बताए हुए स्थान पर पहुंच गया, तो महिला ने उसके वस्त्र उतरवा दिए. इसके बाद एक साजिश के तहत महिला ने अपने परिचित तीन युवकों मनीष कुमार, महेश और चेलावास को वहां बुला लिया. महिला भी महेंद्रगढ़ के एक गांव की रहने वाली है.
चारों ने युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाया और उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके खाते से फोन पे के जरिए 6 बार में 1.79 लाख रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करा लिए. घटना की जानकारी किसी को देने पर उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर डराया गया. उसके साथ मारपीट भी की गई. एसपी अमित भाटिया ने बताया कि युवक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी आरोपियों से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि कहीं उन्होंने ऐसी और घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया है.