रेवाड़ी: गांव मुंडनवास में 29 मई को पारिवारिक विवाद के चलते हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कविता पत्नी भूपेंद्र उर्फ मोगली, सोनू पत्नी बीरसिंह और बीरसिंह निवासी मुंडनवास के रूप में हुई है. वहीं एक युवक को गिरफ्तार किया है जो इनका रिश्तेदार है. थाना प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि 29 मई को गांव मुंडनवास में भूपेंद्र, उसकी पत्नी कविता, बीरसिंह और सोनू अपने पिता दुलीचंद व मां के साथ मारपीट कर रहे थे.
झगड़े की आवाज सुनकर दुलीचंद का छोटा भाई सुभाष व भतीजा भीम मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे, लेकिन झगड़ा कर रहे लोगों ने बीच-बचाव करने आए सुभाष के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- पूर्व सरपंच के पति ने जहर खाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई मरने की ये वजह
पिता के साथ मारपीट करता देख सुभाष के बेटे विजय व ब्रह्मप्रकाश भी वहां पहुंच गए और बीच बचाव करने में जुट गए. इसी दौरान झगड़ा और बढ़ गया. झगड़े के दौरान भूपेंद्र ने उन पर गोलियां चला दीं. दो गोली 35 वर्षीय विजय व एक गोली ब्रह्मप्रकाश को लगी है.
आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विजय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि ब्रह्मप्रकाश का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं वारदात के बाद दुलीचंद के परिवार के सदस्य फरार हो गए थे.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने अभी तक इस मामले में जांच करते हुए दो महिलाएं कविता व सोनू और बीरसिंह को अवैध हथियार के साथ काबू कर लिया है. पुलिस इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी भूपेंद्र को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- झगड़े में बीच-बचाव कराने आए चाचा के बेटों पर चलाई गोली, एक की मौत