ETV Bharat / state

रेवाड़ी में सड़कों पर छाई धुंध, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन, तापमान पहुंचा 3°C - रेवाड़ी में कड़ाके की सर्दी

रेवाड़ी में कोहरे का कहर बना हुआ है. बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से जिले का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. आलम यह है कि सड़कों पर वाहन भी रेंग-रेंगकर चल रहे (Fog covered road in Rewari) हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 11:39 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. रविवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही. जिससे सड़कों पर वाहन भी रेंगकर चलते दिखे. शनिवार को भी सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा और फिर तेज धूप खिली. जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.

रविवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रेवाड़ी मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 25 जनवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 21 और 22 जनवरी को बीच-बचाव में आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है. इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी से प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी की रात से 25 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा मौसम अपडेट: 0.8 डिग्री रहा तापमान, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक जिलों में तेज बारिश की संभावना है. दरअसल, इस बार जनवरी के पहले सप्ताह में रेवाड़ी में कड़ाके की सर्दी देखने को मिली. 8 से 13 जनवरी तक कोहरा हल्का हुआ और फिर दिन में तेज धूप खिलने लगी. लेकिन शनिवार को मौसम में फिर से बदलाव हुआ और सुबह हल्की धुंध छाई रही. रविवार को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा. वहीं रेवाड़ी का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.

रेवाड़ी: रेवाड़ी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. रविवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण दृश्यता 40 मीटर से भी कम रही. जिससे सड़कों पर वाहन भी रेंगकर चलते दिखे. शनिवार को भी सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा और फिर तेज धूप खिली. जिससे अधिकतम तापमान बढ़कर 22.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.

रविवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रेवाड़ी मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 25 जनवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 21 और 22 जनवरी को बीच-बचाव में आंशिक बादल छाए रहेंगे. लेकिन मौसम शुष्क रहने की भी संभावना है. इसके साथ ही एक और पश्चिमी विक्षोभ 23 जनवरी से प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है. जिससे 23 जनवरी की रात से 25 जनवरी तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा मौसम अपडेट: 0.8 डिग्री रहा तापमान, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी

इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक जिलों में तेज बारिश की संभावना है. दरअसल, इस बार जनवरी के पहले सप्ताह में रेवाड़ी में कड़ाके की सर्दी देखने को मिली. 8 से 13 जनवरी तक कोहरा हल्का हुआ और फिर दिन में तेज धूप खिलने लगी. लेकिन शनिवार को मौसम में फिर से बदलाव हुआ और सुबह हल्की धुंध छाई रही. रविवार को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा. वहीं रेवाड़ी का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.