रेवाड़ी: जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां शौच करती महिला के साथ शराबी युवक ने छेड़खानी की कोशिश की है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
बताया जा रहा है कि शौच करने गई महिला के साथ शराबी युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की है. जिसके बाद महिला ने शोर मचा कर अपनी इज्जत बचाई. महिला के चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.
बता दें कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. पीड़ित महिला के मुताबिक वो शिकायत लेकर एक हफ्ते से पुलिस थानों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं पीड़िता के बताया कि आरोपी युवक ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है.