रेवाड़ी : हरियाणा में अपराध की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार देर रात यहां एक पुलिस कॉन्स्टेबल की कार पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला (Firing On Police Constable In Rewari) दी. वारदात के वक्त कॉन्स्टेबल का एक दोस्त भी उसके साथ था. हलांकि पुलिसवाले पर बदमाशों द्वारा गोलियां क्यों चलाई गई इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
पुलिस के मुताबिक नारनौल के सिरोही बहाली गांव के उमेद सिंह हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है. फिलहाल उमेद सिंह की ड्यूटी गुरुग्राम के नौरंगपुर स्थित पुलिस लाइन में लगी हुई है. मंगलवार की रात वह अपनी फॉरच्यूनर कार में साथी हीरालाल के साथ सवार होकर रेवाड़ी स्थित बीएमजी सिटी में अपने घर आ रहे थे. रास्ते में दोनों दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित अरावली होटल में खाना खाने के लिए रूक गए.
रात करीब साढ़े 10 बजे दोनों खाना खाकर बाहर निकले और हाइवे किनारे खड़े होकर बाथरूम कर रहे थे. तभी एक सिल्वर कलर की कार उमेद सिंह के पास आकर रूकी. इससे पहले उमेद सिंह कुछ समझ पाते गाड़ी से उतरे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-पानीपत में 7 वर्षीय बच्ची का हत्यारा गिरफ्तार, ईंट से चेहरा कुचलकर की थी हत्या
उमेद सिंह तुरंत गाड़ी में बैठे और फिर गाड़ी को भगाकर एक पैट्रोल पंप पर लगा दिया. इनमें दो बदमाश नीचे उतरने के बाद फायरिंग करने लगे. अगर वह गाड़ी को नहीं भगाते तो बदमाश उन्हें ही गोली मारते. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ 307, 34, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP