रेवाड़ी: बावल क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर में शनिवार की दोपहर को जमीन केविवाद में लाठी-डंडे, पत्थर चले और फायरिंग की गई. छर्रे से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. हमलावरों ने पीड़ित पक्ष के 5 एकड़ की एकत्रित की गई सरसों की फसल में भी आग लगा दी. सभी हमलावर फरार है. मौके से खाली खोल भी बरामद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार गांव खुर्रमपुर के खेतों में घर बनाकर रह रहे 60 वर्षीय मांगेराम ने बताया कि उसका रामकुंवार और उसके परिजनों से खेत की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है और ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. शनिवार की दोपहर को अपने बेटे अनिल, पुत्रवधु और पत्नी के साथ सरसों की कटाई के बाद खेत में ही आराम कर रहे थे तो एक क्रूजर गाड़ी में सवार होकर रामकंवार उसकी पत्नी निर्मला देवी, श्याम, मनोज, बाला देवी, रोहित सहित 20-22 लोग वहां पहुंचे और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
मांगेराम ने बताया कि उन्होंने फायरिंग की. जिससे वे बाल-बाल बच गए. पिस्तौल से निकली गोली के छर्रे मांगेराम बुरी तरह से घायल हो गया. उस पर चोट भी मारी गई थी. हमला करने के बाद सभी खेत से कुछ दूर 5 एकड़ की कटाई के बाद एकत्रित की गई सरसों की फसल को उन्होंने आग लगा दी. वारदात को अंजाम देकर सभी फरार हो गए.
बता दें कि घायल मांगेराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, सूचना पा कर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तब तक सारी फसल जलकर स्वाह हो चुकी थी.बावल के पुलिस अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि मौके से चार पिस्तौलों से चलाई गई गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं. मांगेराम की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.