रेवाड़ी: शनिवार को बावल में एक डिस्पोजल आइटम के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि आग से गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा बावल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बावल नई सब्जी मंडी के पास राजेश कुमार नाम के शख्स ने डिस्पोजल आइटम (ढोना-पत्तल) का गोदाम खोला रखा है. रात करीब साढ़े 12 बजे उसके गोदाम में अचानक आग लग गई. पड़ोसियों ने गोदाम से आग का धुआं निकलता हुआ देख राजेश को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद राजेश ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया.
आग की सूचना के बाद पहले दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची. इसके बाद बाकी दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. करीब 6 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया. बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नई सब्जी मंडी के पास एक डिस्पोजल आइटम के गोदाम में भीषण आग लगी है. आग लगने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और फायर कर्मचारी को भी सूचना दी.
बावल और रेवाड़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. 5 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम मालिक ने बताया कि लगभग 4 लाख रुपये का सामान जलकर राख हुआ है. अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. गोदाम में लगी आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 14 घायल