ETV Bharat / state

जयपुर से दिल्ली जा रहे किसानों को हाइवे पर रोका, वापस घर लौटाया

बावल के दिल्ली जयपुर हाईवे पर आज शाम अचानक राजस्थान के किसानो का सैकड़ों वाहनों का काफिला जब रेवाड़ी सीमा में घुसे तो पहले से ही तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया जिसके बाद किसानों के वापस होना राजस्थान आना पड़ गया है.

rewari farmers protest
rewari farmers protest
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 10:37 PM IST

रेवाड़ी: बावल के दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हरियाणा राजस्थान बॉर्डर जयसिंहपुर खेड़ा पर आज शाम अचानक राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट के नेतृत्व में सैकड़ों वाहनों का काफिला जब रेवाड़ी सीमा में घुसे तो पहले से ही तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प भी हुई इस मौके पर एसपी अभिषेक जोरवाल और डीसी यशेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच एक घंटे तक वार्ता चली आखिर में किसानों को वापिस राजस्थान सीमा में लौटना पड़ा जाते-जाते राजस्थान किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने चेतावनी दी कि वे आज वापस बॉर्डर स्थित गांव घिलोट लौट रहे हैं जहां किसानों ने पिछले कई दिनों से डेरा डाला हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भी किसान संगठनों की सरकार से वार्ता विफल रही तो उन्हें फिर दिल्ली जाने से कोई भी नहीं रोक सकेगा. इसके बाद भी यदि जोर जबरदस्ती की गई तो वहीं बैठ कर हाईवे को जाम कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'

ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि किसान आज अपनी आवाज को दिल्ली पहुंचाने के लिए आए थे उन्होंने कहा कि 9 तारीख को सरकार ने किसानो की बात नहीं मानी तो वह इतनी ज्यादा संख्या में आएंगे कि उन्हें दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक पाएगा. आज राजस्थान जाट सभा के किसान साथ 70 की संख्या में जयपुर से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे थे लेकिन किसानों को समझा कर वापस लौटा दिया गया. इस दौरान कई घंटों के लिए हाइवे बाधित रहा जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

रेवाड़ी: बावल के दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित हरियाणा राजस्थान बॉर्डर जयसिंहपुर खेड़ा पर आज शाम अचानक राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट के नेतृत्व में सैकड़ों वाहनों का काफिला जब रेवाड़ी सीमा में घुसे तो पहले से ही तैनात सुरक्षाकर्मी ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झड़प भी हुई इस मौके पर एसपी अभिषेक जोरवाल और डीसी यशेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच एक घंटे तक वार्ता चली आखिर में किसानों को वापिस राजस्थान सीमा में लौटना पड़ा जाते-जाते राजस्थान किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने चेतावनी दी कि वे आज वापस बॉर्डर स्थित गांव घिलोट लौट रहे हैं जहां किसानों ने पिछले कई दिनों से डेरा डाला हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भी किसान संगठनों की सरकार से वार्ता विफल रही तो उन्हें फिर दिल्ली जाने से कोई भी नहीं रोक सकेगा. इसके बाद भी यदि जोर जबरदस्ती की गई तो वहीं बैठ कर हाईवे को जाम कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'

ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि किसान आज अपनी आवाज को दिल्ली पहुंचाने के लिए आए थे उन्होंने कहा कि 9 तारीख को सरकार ने किसानो की बात नहीं मानी तो वह इतनी ज्यादा संख्या में आएंगे कि उन्हें दिल्ली जाने से कोई नहीं रोक पाएगा. आज राजस्थान जाट सभा के किसान साथ 70 की संख्या में जयपुर से हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे थे लेकिन किसानों को समझा कर वापस लौटा दिया गया. इस दौरान कई घंटों के लिए हाइवे बाधित रहा जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.