रेवाड़ी: प्रदेश के चार जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार रात से रेवाड़ी में शुरू हो गई है. जिसे लेकर 30 हजार अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दी हुई तारीख और समय पर राव तुलाराम स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना है.
'दलाल के बहकावे में न आए युवा'
अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को भर्ती कराने वाले दलालों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. भर्ती पूरी तरह से से निष्पक्ष होगी और भर्ती का परिणाम सेंट्रलाइज जारी होगा. भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन साढ़े चार से साढ़े पांच हजार युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अगर बारिश से भर्ती प्रक्रिया बाधित होती है तो उस दिन के उम्मीदवारों का भर्ती के अंतिम दिनों में फिजिकल करवाया जाएगा. इसके लिए अलग से तीन दिन निर्धारित किए गए है.
- 22 व 23 तारीख को महेंद्रगढ़
- 24 व 25 तारीख को चरखी दादरी
- 26 व 27 तारीख को रेवाड़ी
'सेना के सिस्टम में नहीं कोई खराबी'
कुछ युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाले सवाल पर कहा कि सेना के सिस्टम में खराबी होती तो 60 दिन में 30 हजार आवेदन मिलना संभव नहीं था. कुछ युवा योग्य होते हुए भी कैफे संचालकों की लापरवाही के चलते भर्ती से वंचित रहे उनके प्रति हमारी भी सहानुभूति है. ऐसे युवा निराश होने की बजाय अगली भर्ती के लिए अपने प्रयास जारी रखें.