ETV Bharat / state

सेना के लिए भर्ती शुरू, दलालों के बहकावे में ना आएं ये खबर पढ़ें

सेना भर्ती प्रक्रिया में 30 हजार अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थिर्यों को प्रवेश पत्र में दी हुई तारीख और समय पर राव तुलाराम स्टेडियम  में भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना है.

शुरू हो गई सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 12:08 AM IST

रेवाड़ी: प्रदेश के चार जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार रात से रेवाड़ी में शुरू हो गई है. जिसे लेकर 30 हजार अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दी हुई तारीख और समय पर राव तुलाराम स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'दलाल के बहकावे में न आए युवा'
अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को भर्ती कराने वाले दलालों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. भर्ती पूरी तरह से से निष्पक्ष होगी और भर्ती का परिणाम सेंट्रलाइज जारी होगा. भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन साढ़े चार से साढ़े पांच हजार युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अगर बारिश से भर्ती प्रक्रिया बाधित होती है तो उस दिन के उम्मीदवारों का भर्ती के अंतिम दिनों में फिजिकल करवाया जाएगा. इसके लिए अलग से तीन दिन निर्धारित किए गए है.

  • 22 व 23 तारीख को महेंद्रगढ़
  • 24 व 25 तारीख को चरखी दादरी
  • 26 व 27 तारीख को रेवाड़ी

'सेना के सिस्टम में नहीं कोई खराबी'
कुछ युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाले सवाल पर कहा कि सेना के सिस्टम में खराबी होती तो 60 दिन में 30 हजार आवेदन मिलना संभव नहीं था. कुछ युवा योग्य होते हुए भी कैफे संचालकों की लापरवाही के चलते भर्ती से वंचित रहे उनके प्रति हमारी भी सहानुभूति है. ऐसे युवा निराश होने की बजाय अगली भर्ती के लिए अपने प्रयास जारी रखें.

रेवाड़ी: प्रदेश के चार जिलों के युवाओं के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार रात से रेवाड़ी में शुरू हो गई है. जिसे लेकर 30 हजार अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दी हुई तारीख और समय पर राव तुलाराम स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया के लिए रिपोर्ट करना है.

क्लिक कर देखें वीडियो

'दलाल के बहकावे में न आए युवा'
अधिकारियों का कहना है कि युवाओं को भर्ती कराने वाले दलालों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. भर्ती पूरी तरह से से निष्पक्ष होगी और भर्ती का परिणाम सेंट्रलाइज जारी होगा. भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रतिदिन साढ़े चार से साढ़े पांच हजार युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और अगर बारिश से भर्ती प्रक्रिया बाधित होती है तो उस दिन के उम्मीदवारों का भर्ती के अंतिम दिनों में फिजिकल करवाया जाएगा. इसके लिए अलग से तीन दिन निर्धारित किए गए है.

  • 22 व 23 तारीख को महेंद्रगढ़
  • 24 व 25 तारीख को चरखी दादरी
  • 26 व 27 तारीख को रेवाड़ी

'सेना के सिस्टम में नहीं कोई खराबी'
कुछ युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाले सवाल पर कहा कि सेना के सिस्टम में खराबी होती तो 60 दिन में 30 हजार आवेदन मिलना संभव नहीं था. कुछ युवा योग्य होते हुए भी कैफे संचालकों की लापरवाही के चलते भर्ती से वंचित रहे उनके प्रति हमारी भी सहानुभूति है. ऐसे युवा निराश होने की बजाय अगली भर्ती के लिए अपने प्रयास जारी रखें.

Intro:रेवाड़ी, 19 जुलाई।
दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में अभी कुछ देर बाद रात करीब 11 बजे से शुरू होने वाली भर्ती 27 जुलाई तक चलेगी।


Body:सेना में भर्ती के लिए 60 दिनों में रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिलों के 30 हजार युवाओं के आवेदन सही पाए जाने पर एडमिटकार्ड जारी किए गए।
कैफे संचालकों की लापरवाही के चलते भर्ती से वंचित रहे युवाओं के प्रति हमारी सहानुभूति है।
युवाओं को भर्ती कराने वाले दलालों के बहकावे में आने की जरूरत नही है। भर्ती पूर्ण रूप से निष्पक्ष होगी तथा भर्ती का परिणाम सेंट्रलाइज जारी होगा। भर्ती प्रक्रिया दे दौरान प्रतिदिन साढ़े चार से साढ़े पांच हजार युवाओं को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, तथा बारिश से भर्ती प्रक्रिया बाधित होने पर उस दिन के उम्मीदवारों का भर्ती के अंतिम दिनों में फिजिकल लिया जाएगा। इसके लिए अलग से तीन दिन निर्धारित किए गए है। आज रात 11 बजे से शुरू होने वाली भर्ती में पहले दो दिन भिवानी के युवा शामिल होंगे। 22 व 23 को महेंद्रगढ़, 24 व 25 को चरखी दादरी तथा 26 व 27 को रेवाड़ी के युवाओं की भर्ती की जाएगी। कुछ युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाले सवाल पर कहा कि सेना के सिस्टम में खराबी होती तो 60 दिन में 30 हजार आवेदन मिलना संभव नही था। कुछ युवा योग्य होते हुए भी कैफे संचालकों की लापरवाही के चलते भर्ती से वंचित रहे युवावों के प्रति हमारी भी सहानुभूति है। ऐसे युवा निराश होने की बजाय अगली भर्ती के लिए अपने प्रयास जारी रखे तथा किसी दलाल इत्यादि के बहकावे में ना आएं।
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में चरखी दादरी सेना भर्ती निदेशक कर्नल सजू सीबी सूर्यवंशी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि युवाओं को सामान्य प्रशासन, रेलवे प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात सहित सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों के गृह जिले के बस स्टैंड तक भर्ती के दौरान स्पेशल बसें चलाने की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से राव तुलाराम स्टेडियम तक स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। रेलवे की और से भी सहयोग का आश्वासन मिला है।
बाइट---कर्नल सजू सीबी सूर्यवंशी, भर्ती निदेशक चरखी दादरी।।


Conclusion:सेना की इस खुली भर्ती में आवेदन करने वाले 30 हजार युवाओं में से किसे सफ़लता मिलेगी यह तो भर्ती के मापदंडों पर खरे उतने पर ही पता लगेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.