रेवाड़ी: किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर उन्हें रद्द करने की मांग करते हुए पिछले 42 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. रहे हैं. आंदोलन के चलते हर रोज किसान समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उमड़ रहीं है. ऐसे में सड़क पर फैली गंदगी को साफ करने के लिए अब युवा और बुजुर्ग हाथों में झाड़ू लिए सड़कों पर उतर आए हैं.
ऐसा ही कुछ देखने को मिला रेवाड़ी की सड़कों पर. जहां किसानों के समर्थन में युवाओं के बाद अब बुजुर्गों ने भी झाड़ू उठाया और पूरी सड़क को साफ कर दिया. किसान समर्थक बुजुर्गों ने कहा कि तीन काले कानूनों को रद्द करने के लिए किसान सरकार से जो जंग लड़ रहा है, वो अब उनकी अकेले की जंग नहीं है. आम लोग भी किसानों के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन: राजस्थान से आए एक शख्स ने किसानों को 3 दिन में बांटे 2 क्विंटल बादाम
...ताकि बीमार ना पड़े आंदोलनकारी किसान
वहीं दूसरे किसान आंदोलन समर्थक ने कहा कि धरना स्थल पर फैली गंदगी की वजह से आंदोलन कर रहा किसान बीमार हो सकता है, इसलिए वो धरना स्थल और सड़क को साफ कर रहे हैं.