रेवाड़ी: कोविड-19 की वजह से रुके हुए विकास कार्यों के रफ्तार पकड़ने का रास्ता साफ हो गया है. रेवाड़ी में विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख शशि बाला ने की. बैठक में रोडमैप तैयार किया गया कि किस तरह रुके हुए कामों को रफ्तार दी जाए. बैठक में जानकारी दी गई कि विकास कार्यों को लिए साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि जल्द दी जाएगी.
दरअसल मार्च महीने में जिला परिषद की बैठक हुई थी. तब जिला परिषद को विकास कार्यों को लिए सरकार की तरफ से साढ़े सात करोड़ रुपये की राशि मिली थी. लेकिन बाद कोरोना वायरस की वजह से सब बंद हो गया. लेकिन अब फिर से अधूरे पड़े विकास कार्यों के जल्द पूरा होने की उम्मीद जगी है.
इस राशि से गांव में पक्के रास्ते, पंचायत घर की मरम्मत, श्मशान घाट की मरम्मत, कम्युनिटी सेंटर में मरम्मत, टाइलों के रास्ते बनवाए जाएंगे. बैठक में अधिकांश जिला पार्षद उपस्थित रहे. एक पार्षद को 48 लाख रुपये की ग्रांट के हिसाब से दिया गया है. खुद चेयरमैन वाइस, चेयरमैन को भी विकास कार्यों के लिए 48 लाख रुपये की ग्रांट मिली है. तमाम ब्लॉक समिति चेयरमैन को भी 20-20 लाख रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिए जारी की गई है.
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री के पिता के लिए नहीं बने हैं मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम!
जिला परिषद की बैठक में बिजली और पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को बुलाया गया था ताकि भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या को तुरंत प्रभाव से दुरुस्त किया जाए और लोगों को बिजली और पानी समय पर पहुंचाई जाए. अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने पड़ेगा.