रेवाड़ी: अचानक एक बार फिर से सर्दी ने दस्तक दी है और घनी धुंध लोगों को फिर से ठिठुराने वाली है. फरवरी महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है और सर्दी फिर से एक बार अपने तेवर दिखाने लगी है. जिसके चलते लोगों को इस मीठी ठंड का लुत्फ उठाने के साथ-साथ बचाव भी करना पड़ रहा है.
सुबह होते ही सोमवार को अचानक से धुंध के गुबार उठने लगे और देखते ही देखते चारों तरफ धुंध ही धुंध छा गई. जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से दिन के समय में काफी तेज धूप निकल रही थी और उन्हें गर्मी आने का एहसास होने लगा था, लेकिन अचानक धुंध निकलने से मीठी-मीठी ठंड का एहसास हो रहा है.
ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक होगा बजट, सभी वर्गों से लिए गए हैं सुझाव- सीएम
अब अचानक धुंध होने से पारा भी काफी लुढ़क गया है और सर्दी एक बार फिर से लोगों को सताने वाली है. अब देखना होगा कि सर्दी का सितम कब तक जारी रहेगा और लोगों को कब तक सर्दी से दो-चार होना पड़ेगा. बदलते मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोगों को अपना और अपने नौनिहालों का ख्याल रखें ताकि महफूज रह सकें.