रेवाड़ी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमिक मरीजों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर गई है. साथ ही लगातार इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं रेवाड़ी में हालात को भापते हुए एक सख्त कदम उठाया गया है.
बताया जा रहा है कि सोहना स्थित मैडिकल प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी में कार्यरत 32 वर्षीय नवीन की कोरोना संक्रमण की जांच 8 अप्रैल को की गई. और 11 अप्रैल की उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसे जयपुर स्थित SMS अस्पताल में क्वारनटाइन किया गया. नवीन अलवर जिले के गांव मेहतावास का रहने वाला है. जो अपने दोस्त के साथ सोहना से बावल आया था.
नवीन के संक्रमित होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया है. नवीन के गांव मेहतावास को पूरी तरह सील कर कर्फ़्यू लगा दिया गया है. गांव के एक किलोमीटर तक आवाजाही पर पूर्णत रोक लगा दी गई है. नवीन के साथी सतबीर का भी कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसकी अभी रिपॉर्ट आने बाकी है. प्रदेश में रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिले अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह महफूज है.
ये भी पढ़िए: जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
वहीं रेवाड़ी जिले की सीमा से सटे अलवर जिले के मेहतावास गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रेवाड़ी में भी कोरोना की दहसत बनी हुई है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए अपील कर रहा है. लेकिन लोग मानने को तैयार नही हैं. प्रशासन का कहना है कि कोरोना पर जीत तभी हासिल की जा सकती है. जब सब मिलकर लॉकडाउन का पालन करें. अन्यथा ये भयंकर रूप धारण कर लेगा. जिसकी हमने कभी कल्पना भी नही की होगी.