रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब नेताओं और उम्मीदवारों का जनता के दरबार पर आना-जाना भी बंद हो चुका है. वहीं महेंद्रगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राव दानसिंह के सुर बदले-बदले से नजर आए.
कार्यकर्ताओं की तारीफ की
नेताजी अपने कार्यकर्ताओं के बीच बैठे हुए थे और चुनाव परिणाम पर चर्चा कर रहे थे. विधानसभा चुनाव का खत्म होना जैसे नेताओं के सिर से बड़े काम का खत्म होने के बराबर था. अपने कार्यकर्ताओं के बीच बैठे राव दानसिंह ने अपने कार्यकर्ताओं की खूब तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले और बाद भी हमारे कार्यकर्ता लगातार काम करते रहते हैं.
जीत का किया दावा
चुनाव के परिणाम पर अपनी जीत का शत-प्रतिशत दावा किया. उन्होंने कहा कि हर जाति और धर्म के लोगों ने उनको वोट दिया है. इस बार हमारी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि उन्हें महेन्द्रगढ़ की जनता ने अमूल्य प्यार दिया है, जिसके लिये वे जनता का आभार प्रकट करते हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं उन्होंने बीजेपी को बांटने वाली पार्टी बताया और कहा कि जनता मनोहर सरकार को चुनकर पछता रही है. चुनाव खत्म होने के बाद हर कार्यकर्ता के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन इन नेताओं का भाग्य का फैसला 24 अक्टूबर को होगा. जब मतगणना होगी.
ये भी जाने- हरियाणा के इन 5 बूथों पर होगा पुनर्मतदान, 23 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग