रेवाड़ी: हरियाणा में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सीएम फ्लाइंग की टीम का छापेमारी अभियान जारी है. इसी अभियान ने तहत सीएम फ्लाइंग की की टीम ने रेवाड़ी जिले में अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब के अहाते पर छापा मारा. सीएम फ्लाइंग ने एक सप्ताह के अंदर अवैध रूप से चल रहे अहाते पर ये दूसरी कार्रवाई की है. रेवाड़ी के कोसली में सीएम फ्लाइंग की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. कोसली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छापेमारी के दौरान कई लोग इस अहाते पर शराब पीते भी मिले. सीएम फ्लाइंग टीम के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोसली बस स्टैंड के पास एक होटल संचालक अवैध रूप से अहाता चला रहा है, जिसमें लोगों को शराब परोसी जा रही है. सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार ने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर बिजेन्द्र कुमार के साथ मिलकर होटल पर छापा मारा.
ये भी पढ़ें- देह व्यापार धंधे की आड़ में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 युवती समेत 3 गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान जैसे ही सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग के अधिकारी होटल में घुसे, तो वहां टेबल पर शराब की बोतलें रखी मिली. 12 से 15 लोग शराब पी रहे थे. पुलिस ने कान्हड़वास गांव निवासी सतेन्द्र कुमार को हिरासत में लेकर उससे अहाते से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वो कोई कागजात पेश नहीं कर पाया. सीएम फ्लाइंग ने आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कोसली थाना में केस दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर के मुताबिक इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.