रेवाड़ी: जिले के आरपीएस स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया (Child Girl Molestation In Rewari) है. छेड़छाड़ का आरोप स्कूल के म्यूजिक टीचर पर लगा है. बच्ची के परिवारवालों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दे दी है. शिकायत पाते ही पुलिस ने म्यूजिक टीचर के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि म्यूजिक टीचर राज कुमार ने बुधवार को अकेले में बुलाकर छेड़छाड़ की. इसके बाद वह रोती हुई क्लास रूम में पहुंची. जहां एक शिक्षक ने साथ जाकर प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी. इस पर प्राचार्य ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया. सबकुछ जानते हुए भी देर शाम तक स्कूल प्रबंधन ने हमें कोई जानकारी नहीं दी. घर पहुंचने पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद हमने स्कूल प्राचार्य विक्रम यादव, म्यूजिक शिक्षक राज कुमार के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी.
ये भी पढ़ें-रोहतकः पुलिस वर्दी में ग्रामीण का अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित
एएसपी पूनम दलाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज हो चुका है. जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. रेवाड़ी महिला थाना पुलिस ने पोस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP