रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. बदमाशों में इन दिनों बिल्कुल भी पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. रेवाड़ी जिले में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बदमाश लिफ्ट लेने का ढोंग रच कर नशीला पदार्थ सुंघा कर एक इंजीनियर की कार, लैपटॉप और मोबाइल लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: प्राइवेट कंपनी के हेल्पर को बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत, नाइट शिफ्ट करके लौट रहा था वापस
लिफ्ट लेने के बहाने इंजीनियर से लूटपाट: जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले की परशुराम कॉलोनी के रहने वाले अमित कुमार बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में इंजीनियर है. शनिवार की रात वह अपनी ऑल्टो कार से घर लौट रहा था. रेवाड़ी के कंटेनर डिपो के पास 3 युवकों ने लिफ्ट ली थी. लिफ्ट लेने के बाद कार में एक युवक आगे व दो युवक पीछे बैठ गए. पीछे बैठे युवकों ने अमित कुमार के मुंह पर रुमाल रख कर कोई नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया. इसके बाद बदमाशों ने इंजीनियर को सुनसान इलाके में गाड़ी से फेंक दिया और कार, लैपटॉप व मोबाइल लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में होटल मालिक से रंगदारी मांगने का मामला: गैंगस्टर चांद का गुर्गा गिरफ्तार
नशीला पदार्थ सुंघाकर फिल्टी स्टाइल में इंजीनियर से लूटपाट: इंजीनियर को जब सुबह होश आया तो वह बाईपास पर गोकलगढ़ गांव के पास सुनसान जगह पर पड़ा हुआ था. इसके बाद पीड़ित इंजीनियर ने सबसे पहले इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. फिर अपने परिजनों के साथ मॉडल टाउन पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत मिलते ही डीएसपी संजीव कुमार, सीआईए रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए और गोकलगढ़ बाईपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच शुरू कर दी है. अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है.
पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस बदमाशों के पीछे लगी हुई है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का पता चल सके. किसी भी अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देने से बचें. - संजय कुमार, मॉडल टाउन थाना प्रभारी