ETV Bharat / state

जेजेपी-बसपा गठबंधन पर बोले कैप्टन अजय यादव, कहा- नहीं चलेगा ये गठबंधन

रविवार को जेजेपी-बसपा के गठबंधन पर कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि ये गठबंधन फेल है. साथ ही उन्होंने अनुच्छेद 370 पर पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया.

अजय यादव, कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 11:39 PM IST

रेवाड़ी: रविवार को जेजेपी और बीएसपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है. गठबंधन के फार्मूले के तहत जेजेपी 50 पर तो बीएसपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब इस पर कैप्टन अजय यादव ने बड़ा बयान दिया है.

जेजेपी-बसपा के गठबंधन पर क्या बोले अजय यादव, देखें वीडियो

'नहीं चलेगा ये गठबंधन'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि ये गठबंधन नहीं चलेगा. कैप्टन ने कहा कि बसपा ने इनेलो से भी गठबंधन किया वो भी फेल हो गया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जेजेपी और बसपा की विचारधाराएं अलग-अलग हैं और ये गठबंधन नहीं अवसरवादी राजनीति है.

'370 का हटना देशहित में है'
अनुच्छेद 370 पर कैप्टन ने कहा कि इसके हटने से आम लोग खुश हैं, मैं भी उनकी राय के साथ हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी की राय अलग है, लेकिन 370 का हटना देशहित में है. साथ ही पार्टी लाइन से हटकर उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद 370 के परिणाम आएंगे.

'सीएम का बयान गलत है'
मुख्यमंत्री के कश्मीर से लड़कियां लाने वाले बयान की कैप्टन अजय यादव ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ये बयान सरासर गलत है. सीएम को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता.

रेवाड़ी: रविवार को जेजेपी और बीएसपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है. गठबंधन के फार्मूले के तहत जेजेपी 50 पर तो बीएसपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अब इस पर कैप्टन अजय यादव ने बड़ा बयान दिया है.

जेजेपी-बसपा के गठबंधन पर क्या बोले अजय यादव, देखें वीडियो

'नहीं चलेगा ये गठबंधन'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि ये गठबंधन नहीं चलेगा. कैप्टन ने कहा कि बसपा ने इनेलो से भी गठबंधन किया वो भी फेल हो गया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जेजेपी और बसपा की विचारधाराएं अलग-अलग हैं और ये गठबंधन नहीं अवसरवादी राजनीति है.

'370 का हटना देशहित में है'
अनुच्छेद 370 पर कैप्टन ने कहा कि इसके हटने से आम लोग खुश हैं, मैं भी उनकी राय के साथ हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी की राय अलग है, लेकिन 370 का हटना देशहित में है. साथ ही पार्टी लाइन से हटकर उन्होंने कहा कि 6 महीने बाद 370 के परिणाम आएंगे.

'सीएम का बयान गलत है'
मुख्यमंत्री के कश्मीर से लड़कियां लाने वाले बयान की कैप्टन अजय यादव ने कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ये बयान सरासर गलत है. सीएम को ऐसा बयान देना शोभा नहीं देता.

Intro:​ब्रेकिंग न्यूज़
रेवाड़ी:
JJP/BSP गठबन्धन पर बोले अजय यादव;
कहा; मुझे लगता नही की यह गठबंधन चलेगा....Body:बसपा ने इनैलों से भी किया था गठबंधन वह भी नही चला...
दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग-अगल है...
यूपी में भी सपा से किया था बसपा ने गठबंधन ...
गठबंधन नही यह अवसरवादी राजनीति है...
धारा 370 से आम लोग ख़ुश है, मैं भी उनकी राय के साथ हूं...
पार्टी की राय अलग है, लेकिन देश हित में है 370...
6 महीने बाद आएंगे 370 के परिणाम...
यूपी, बिहार की जगह कश्मीर से बहु लाने वाले बयान की की कड़ी निंदा...
कैप्टन बोले, बहु कश्मीर से लाने वाला बयान सरासर गलत, सीएम को यह सब शोभा नही देता...Conclusion:
गठबंधन पर प्रतिक्रिया ​आना तो आम बात थी लेकिन इस तरह से विपक्ष हावी होगा यह नहीं पता था, अब देखना होगा की यह गठबंधन चलेगा या फिर....?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.