ETV Bharat / state

सहायक प्रोफेसर को निलंबित करने के खिलाफ सड़कों पर उतरी छात्राएं, कॉलेज प्रिंसिपल पर तानाशाही के जड़े आरोप - COLLEGE STUDENTS PROTEST

जींद में हिंदू कन्या कॉलेज की एक सहायक प्रोफेसर को निलंबित किए जाने पर कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा.

Hindu Kanya College students Protest
Hindu Kanya College students Protest (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2024, 7:31 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 7:56 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में हिंदू कन्या कॉलेज की एक सहायक प्रोफेसर को निलंबित किए जाने पर कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. कॉलेज की सैंकड़ों गुस्साई छात्राएं शुक्रवार को सड़कों पर उतर गई. छात्राओं ने कॉलेज से लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय तक कॉलेज प्राचार्या पूनम मोर और कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बाद में डीसी मोहम्मद इमरान रजा को प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नाम ज्ञापन सौंप प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सड़कों पर उतरी छात्राएं: हिंदू कन्या कॉलेज की प्रबंधक समिति ने कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था. सहायक प्रोफेसर डॉ. रश्मि के निलंबन पर कॉलेज की छात्राओं में रोष पैदा हो रहा था. अपनी सहायक प्रोफेसर के निलंबन से खफा कॉलेज की छात्राओं का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया. शुक्रवार को बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं कॉलेज के गेट से प्राचार्य पूनम मोर और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंची.

Hindu Kanya College students Protest (Etv Bharat)

प्रबंधन समिति पर अन्याय का आरोप: डीसी मोहम्मद इमरान रजा को सौंपे ज्ञापन में कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि उनकी सहायक प्रोफेसर डॉ रश्मि का साल 2023 से कॉलेज प्राचार्या पूनम मोर और कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान अंशुल सिंगला द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. अपने उत्पीड़न के खिलाफ जब डॉ. रश्मि ने आवाज उठाई, तो प्रबंधन समिति ने उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय डॉ. रश्मि को निलंबित कर दिया.

गुस्से में छात्राएं: पिछले 3 महीने से डॉ. रश्मि मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही है. छात्राओं ने कहा कि डॉ रश्मि 16 साल से हिंदू कन्या कॉलेज में पूरे समर्पण के साथ छात्राओं को पढ़ाने में लगी हुई हैं. छात्राएं उनकी मेहनत की कायल हैं. जिस तरह से उनकी सहायक प्रोफेसर को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और निलंबित किया गया. उससे छात्राओं में रोष है.

ये भी पढ़ें: जींद से खाटू श्याम के लिए दौड़ेंगी बसें! लोगों ने बीजेपी विधायक व डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा से की बस सेवा की मांग

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग 4 घंटे रहेगा ब्लॉक, ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

जींद: हरियाणा के जींद में हिंदू कन्या कॉलेज की एक सहायक प्रोफेसर को निलंबित किए जाने पर कॉलेज की छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा. कॉलेज की सैंकड़ों गुस्साई छात्राएं शुक्रवार को सड़कों पर उतर गई. छात्राओं ने कॉलेज से लघु सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय तक कॉलेज प्राचार्या पूनम मोर और कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बाद में डीसी मोहम्मद इमरान रजा को प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के नाम ज्ञापन सौंप प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सड़कों पर उतरी छात्राएं: हिंदू कन्या कॉलेज की प्रबंधक समिति ने कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ रश्मि को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था. सहायक प्रोफेसर डॉ. रश्मि के निलंबन पर कॉलेज की छात्राओं में रोष पैदा हो रहा था. अपनी सहायक प्रोफेसर के निलंबन से खफा कॉलेज की छात्राओं का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया. शुक्रवार को बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं कॉलेज के गेट से प्राचार्य पूनम मोर और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अंशुल सिंगला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंची.

Hindu Kanya College students Protest (Etv Bharat)

प्रबंधन समिति पर अन्याय का आरोप: डीसी मोहम्मद इमरान रजा को सौंपे ज्ञापन में कॉलेज की छात्राओं ने कहा कि उनकी सहायक प्रोफेसर डॉ रश्मि का साल 2023 से कॉलेज प्राचार्या पूनम मोर और कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान अंशुल सिंगला द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. अपने उत्पीड़न के खिलाफ जब डॉ. रश्मि ने आवाज उठाई, तो प्रबंधन समिति ने उनकी समस्या का समाधान करने की बजाय डॉ. रश्मि को निलंबित कर दिया.

गुस्से में छात्राएं: पिछले 3 महीने से डॉ. रश्मि मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही है. छात्राओं ने कहा कि डॉ रश्मि 16 साल से हिंदू कन्या कॉलेज में पूरे समर्पण के साथ छात्राओं को पढ़ाने में लगी हुई हैं. छात्राएं उनकी मेहनत की कायल हैं. जिस तरह से उनकी सहायक प्रोफेसर को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और निलंबित किया गया. उससे छात्राओं में रोष है.

ये भी पढ़ें: जींद से खाटू श्याम के लिए दौड़ेंगी बसें! लोगों ने बीजेपी विधायक व डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा से की बस सेवा की मांग

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग 4 घंटे रहेगा ब्लॉक, ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द

Last Updated : Nov 22, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.