ETV Bharat / state

टॉयलेट पर छिड़ा संग्राम, हरियाणा में फैक्ट्री मालिक की युवकों ने कर दी पिटाई, देखिए वीडियो - GURUGRAM ASSAULT CCTV VIDEO

गुरुग्राम में फैक्ट्री के सामने टॉयलेट करने से रोकने पर युवकों ने फैक्ट्री के मालिक की जमकर पिटाई कर दी जिसका सीसीटीवी सामने आया है.

Youths beat up factory owner on stopping them to do Toilet in front of Factory in Gurugram CCTV video surfaced
हरियाणा में फैक्ट्री मालिक की युवकों ने कर दी पिटाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 15 hours ago

गुरुग्राम : हरियाणा में लोग आजकल ज़रा-ज़रा सी बात पर मारपीट शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के गुरुग्राम शहर में जहां पर एक फैक्ट्री मालिक की कुछ युवकों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि फैक्ट्री के मालिक ने उन्हें अपनी फैक्ट्री के सामने टॉयलेट करने से रोका था.

फैक्ट्री मालिक से मारपीट : गुरुग्राम में एक फैक्ट्री मालिक को अपनी फैक्ट्री के सामने कुछ युवकों को टॉयलेट करने से मना करना भारी पड़ गया. जब मलिक ने युवकों को टॉयलेट करने से रोका तो युवक पहले तो बदसलूकी पर उतर गए और बीच सड़क गालियां देने लगे. उसके बाद दो गाड़ियों में सवार होकर आए 7 से 8 युवकों ने ना तो सिर्फ फैक्ट्री मालिक को बेरहमी से पीटा बल्कि फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के साथ भी जमकर मारपीट की.

हरियाणा में फैक्ट्री मालिक को युवकों ने पीटा (Etv Bharat)

टॉयलेट करने से रोका : जानकारी के मुताबिक पूरी घटना 22 दिसंबर को रात तकरीबन 10 बजे की है, जब गुरुग्राम के सरस्वती एंक्लेव में स्थित फैक्ट्री के मालिक विकास अपनी फैक्ट्री में ही मौजूद थे. इस दौरान कुछ युवक फैक्ट्री के सामने टॉयलेट करने लगे. जब विकास ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने फैक्ट्री मालिक की जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है की विकास और बाकी लोगों की जमकर पिटाई की गई है.

पुलिस के शिकंजे से दूर आरोपी : पिटाई के चलते पीड़ितों को गंभीर चोटें भी आई हैं. पीड़ित विकास को सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और इसकी जानकारी पीड़ित ने गुरुग्राम पुलिस को दे दी है. पीड़ित पूरे मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन अब तक आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर कब तक पुलिस इनके गिरेबान तक पहुंचती है और कानून का राज फिर से कायम करती है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी

ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत

गुरुग्राम : हरियाणा में लोग आजकल ज़रा-ज़रा सी बात पर मारपीट शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के गुरुग्राम शहर में जहां पर एक फैक्ट्री मालिक की कुछ युवकों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि फैक्ट्री के मालिक ने उन्हें अपनी फैक्ट्री के सामने टॉयलेट करने से रोका था.

फैक्ट्री मालिक से मारपीट : गुरुग्राम में एक फैक्ट्री मालिक को अपनी फैक्ट्री के सामने कुछ युवकों को टॉयलेट करने से मना करना भारी पड़ गया. जब मलिक ने युवकों को टॉयलेट करने से रोका तो युवक पहले तो बदसलूकी पर उतर गए और बीच सड़क गालियां देने लगे. उसके बाद दो गाड़ियों में सवार होकर आए 7 से 8 युवकों ने ना तो सिर्फ फैक्ट्री मालिक को बेरहमी से पीटा बल्कि फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के साथ भी जमकर मारपीट की.

हरियाणा में फैक्ट्री मालिक को युवकों ने पीटा (Etv Bharat)

टॉयलेट करने से रोका : जानकारी के मुताबिक पूरी घटना 22 दिसंबर को रात तकरीबन 10 बजे की है, जब गुरुग्राम के सरस्वती एंक्लेव में स्थित फैक्ट्री के मालिक विकास अपनी फैक्ट्री में ही मौजूद थे. इस दौरान कुछ युवक फैक्ट्री के सामने टॉयलेट करने लगे. जब विकास ने इस पर आपत्ति जताई तो उन्होंने फैक्ट्री मालिक की जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है की विकास और बाकी लोगों की जमकर पिटाई की गई है.

पुलिस के शिकंजे से दूर आरोपी : पिटाई के चलते पीड़ितों को गंभीर चोटें भी आई हैं. पीड़ित विकास को सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और इसकी जानकारी पीड़ित ने गुरुग्राम पुलिस को दे दी है. पीड़ित पूरे मामले में कार्रवाई की मांग कर रहा है लेकिन अब तक आरोपी पुलिस के शिकंजे से दूर है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर कब तक पुलिस इनके गिरेबान तक पहुंचती है और कानून का राज फिर से कायम करती है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी

ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.